Saturday, March 1, 2025
भोपाल की फैक्ट्री में आग, इंतजामों पर सवाल
भोपाल फैक्ट्री में लगी आग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। इसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग इतनी भीषण थी कि लपटें दूर-दूर तक साफ दिखाई दे रहीं थी। हालांकि दमकलकर्मियों ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया गोविंदपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आसमान में धुएं का गुबार दिखा। बता दें यहां करीब 1.30 बजे चिंगारी आग बनी और फिर आग बबूला होती चली गई। जिसके बाद डाक्यूमेंट्स को सुरक्षित निकालने का काम किया गया। लेकिन लगभग 2 से ढाई घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया।
आनंद आर्गनाइज इंडस्ट्रियल सॉल्वेंट की इंडस्ट्री है। जिस समय आग भड़की उस समय फैक्ट्री में करी 40 हजार लीटर प्रोडक्ट रखा हुआ था। हालांकि घटना के दौरान कोई भी फैक्ट्री के अंदर नहीं था जिसके चलते कोई भी जन हानि की खबर सामने नहीं आई।
मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ी और टैंकरों ने लगातार रीफिंलिंग कर आग बुझाने के तमाम प्रयास किए। बाबजूद उसके पानी केमिकल में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था। पानी डालने के बाद आग फिर से धधक रही थी। जिसके बाद जसीबी की मदद से दिवार गिराकर फॉर्म से आग बुझाने के प्रयास किए गए जो कहीं न कहीं कारगार साबित हुई।
केमिकल फैक्ट्री में लगी ये नगर निगम के तमाम दावों को कटघरे में खड़ा करती नजर आती है। जो आग पर एक घंटे में काबू सकते थे उसे बुझाने के लिए जिला प्रशासन को 5 घंटे का वक्त लगा। भोपाल प्रशासन के पास केमिकल वाली आग बुझाने के लिए न तो क्रेन थी और न ही आग को काबू करने वाला केमिकल। ऐसे में सवाल ये उठता है कि भविष्य में अगर ऐसी अनहोनी होती है तो उसके लिए भोपाल कितना तैयार है। हालांकि इस मामले में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन प्रशासन के सारे इंतेजाम फेल होते नजर आए।
Thursday, February 20, 2025
सीएम डॉ मोहन यादव की मेहनत का प्रतिफल मिलेगा GIS में
डॉ मोहन यादव द्वारा सीएम पद की शपथ लेने के बाद किए जा रहे प्रयासों के प्रतिफल 1 साल में ही नजर आने लगे हैं,,सूबे को औद्योगिक विकास में नंबर वन लाने की उनकी कोशिश अब रंग लाने लगी है,,जिसकी तस्वीर भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नजर आने वाली है, पहली बार देश के तमाम शीर्ष उद्योगपति इस समिट में एक साथ नजर आएंगे
राजधानी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेहमानों की फेहरिस्त फाइनल हो गई है, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले उद्योग समूहों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक समिट के लिए करीब 22 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसमें उद्योग जगत से जुड़ीं महिलाएं भी शिरकत कर रही हैं। बता दें कि भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
ये बड़े उद्योगपति होंगे शामिल
अडाणी इंडस्ट्री के चेयरमैन गौतम अडाणी
बिरला ग्रुप के कुमारमंगलम बिड़ला
गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज
सिंघानिया
फोर्स मोटर्स के अभय फिरोदिया के आने की सहमति
इन्वेस्टर्स समिट के लिए 22 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं, इनमें 3 हजार महिलाएं भी हैं। इनमें से 1300 महिलाएं एमएसएमई और स्टार्टअप समिट में भागीदारी करेंगी। पारले ग्रुप की सीईओ शाउना चौहान ने भी समिट में शामिल होने के लिए सहमति दी है।
Tuesday, February 18, 2025
मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, स्टार्टअप के लिए बड़ी सौगात
मोहन कैबिनेट- बड़े निर्णय…
➢ मोहन कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर
➢ GIS-2025 के पहले सरकार के कई बड़े फैसले
➢ सरकार ने 07 नई नीतियों को दी मंजूरी
➢ प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए होगा अनुकूल माहौल
➢ मोहन सरकार ने जारी की नई नीतियां
➢ नई नीतियों से व्यापार और निवेश होगा आसान
➢ नई MSME और नई स्टार्टअप नीति को मंजूरी
➢ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए भी नई नीति
➢ एकीकृत टाउनशिप के लिए बनाए नये नियम
➢ मध्यप्रदेश नागरिक विमानन नीति को भी कैबिनेट की हरी झंडी
नई MSME नीति को मंजूरी…
• मप्र की नई MSME विकास नीति घोषित
• नई MSME नीति से प्रदेश में 86 लाख रोजगार का होगा सृजन
• ईज ऑफ डुइंग को प्रोत्साहित करेगी मोहन सरकार
• ईज ऑफ डुइंग को मिलेगा प्रोत्साहन
• 53 हजार करोड़ के निवेश का रखा लक्ष्य
• नवीन उद्योगों में नवकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन
• मशीनरी-बिल्डिंग में निवेश पर 40 फीसदी सब्सिडी
• मशीनरी में 10 करोड़ तक निवेश पर महिलाओं को सब्सिडी
• अजा/अजजा/महिला उद्यमी को 48 और 52 फीसदी सब्सिडी
• 10 करोड़ से अधिक का उद्योग लगाने पर अनुदान
• निवेशकों को 1.5 गुना अतिरिक्त अनुदान मिलेगा
• टेक्सटाइल में निवेश करने वालों को मिलेगा विशेष पैकेज
• निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की पहल
• माल ढुलाई में 40 लाख तक की प्रतिवर्ष सहायता
• 5 वर्षों तक माल ढुलाई में मिलेगी आर्थिक सहायता
• निर्यात संबंधी प्रमाण पत्र के लिए 50 लाख तक की मदद
• MSME नीति में रोजगार सृजन पर मिलेगा अनुदान
• 10 करोड़ से अधिक के उद्योगों पर मिलेगा अनुदान
• 100 से अधिक रोजगार देने पर 1.5 गुना अतिरिक्त अनुदान
• रिसाइक्लिंग इकाई के लिए 2 करोड़ तक की मदद
• ETP के लिए 2.5 करोड़ तक की मिलेगी मदद
मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना…
• मोहन सरकार ने की स्टार्टअप नीति की घोषणा
• स्टार्टअप सेक्टर को बढ़ावा देगी मोहन सरकार
• स्टार्टअप से इकॉनोमी को लगेंगे पंख
• सर्टिफाइड स्टार्टअप्स की संख्या होगी 10 हजार
• स्टार्टअप के माध्यम से 1 लाख 10 हजार रोजगारों का लक्ष्य
मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2025
• इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का उपयोग बढ़ाने पर जोर
• ई-वाहन की खरीदी पर मिलेगी कई तरह की छूट
• सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन खोलने पर भी मिलेगी सब्सिडी
• टेंडर के जरिए सरकारी भूमि पर खोल सकेंगे चार्जिंग स्टेशन
• पॉलिसी अवधि में 80 प्रतिशत सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक करना
मप्र एकीकृत टाउनशिप नीति 2025 को मंजूरी
• रियल एस्टेट विकास में निजी निवेश को प्रोत्साहन
• किफायती आवासों की जरुरतें पूरी की जाएंगी
• भूमि पुलिंग के माध्यम से सार्वजनिक निजी भागीदारी को बढ़ावा
• भूमि मालिक भूमि पुलिंग के जरिए बना सकेंगे टाउनशिप
• EWS और BPL वर्ग के लिए रखना होगा आरक्षण
• 15 फीसदी आवास दोनों वर्गों को देना अनिवार्य
• टाउनशिप में 10 फीसदी पार्क और खुले स्थान का प्रावधान
• राज्य की अधोसंरचना विकास में मिलेगी मदद
विमानन नीति को मंजूरी
• विमानन में नये निवेश की संभावना बढ़ाएगी सरकार
• नई नीति में एयर कार्गो को मिलेगा बढ़ावा
• इंदौर-देवास-उज्जैन क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की योजना
• शैक्षणिक संस्थानों में विमानन पाठ्यक्रम शुरु करने जोर
• हवाई अड्डा सह एरोट्रोपोलिस का होगा विकास
• एरोट्रोपोलिस से रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
• युवाओं और महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
• कृषि उत्पादन क्षेत्रों में ‘कृषि उड़ान कलस्टर’ बनेंगे
• एयर कार्गो इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक सुविधाओं का विकास
• मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा विकसित
• औद्योगिक विस्तार के लिए बनेंगे एयर कार्गो सेक्टर
* *GIS में होगी "प्रवासी मध्यप्रदेश समिट" : मुख्यमंत्री डॉ. यादव,यूके, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर और जापान से बड़े प्रतिनिधि मंडल आएंगे*
*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल में पहली बार आयोजित होने जा रहे “इन्वेस्ट मध्यप्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025” में पहली बार “प्रवासी मध्यप्रदेश समिट” का भव्य आयोजन 25 फरवरी 2025 को किया जाएगा।इस वैश्विक मंच पर मध्यप्रदेश के प्रवासी उद्योगपतियों और निवेशकों की विशेष भागीदारी होगी।*
*सम्मेलन में दुनिया भर के प्रवासियों 'फ्रेंडस् ऑफ एमपी' समूह के सदस्य शामिल होंगे।समिट में 15 से अधिक देशों से मध्यप्रदेश के 500 से अधिक प्रवासी भारतीय प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें यूके, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर और जापान जैसे देशों से महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे।*
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राज्य की आर्थिक,सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रमुख संबोधन होगा |मुख्यमंत्री प्रवासी भारतीयों को प्रदेश के विकास में योगदान देने और निवेश के नए अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान करेंगे।*
बागेश्वर धाम में लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा और पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के साथ आगामी 23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करने पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Monday, January 13, 2025
एमपी में भाजपा जिला अध्यक्षों की पूरी सूची जारी
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है इसमें अब तक 23 नाम की घोषणा हुई है विदिशा और उज्जैन के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के क्षेत्र और सिंधिया के क्षेत्र के जिला अध्यक्ष भी घोषित हो गए हैं
*जिलाध्यक्षों की पूरी सूची*
भोपाल नगर - रविन्द्र यती
भोपाल ग्रामीण - तीरथ सिंह मीणा
नीमच - वंदना खंडेलवाल
देवास - राय सिंह सेंधव
अशोक नगर - आलोक तिवारी
खंडवा - राजपाल सिंह तोमर
श्योपुर - शशांक भूषण
मैहर - कमलेश सुहाने
बुरहानपुर - मनोज माने
शिवपुरी - जसमंत जाटव
पन्ना - बृजेन्द्र मिश्रा
रतलाम - प्रदीप उपाध्याय
उज्जैन ग्रामीण - राजेश धाकड़
छतरपुर - चंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीण - राजकुमार पटेल
मऊगंज - डॉ. राजेन्द्र मिश्रा
हरदा - राजेश वर्मा
गुना - धर्मेंद्र सिकरवार
इंदौर नगर और जिला अभी होल्ड है
Subscribe to:
Posts (Atom)