Thursday, July 18, 2024

मोहन कैबिनेट में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी, किसानों, कर्मचारियों सहित निजी कंपनियों के हित में लिए ये फैसले...



भोपाल। मंत्रालय में आज गुरुवार को डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर मुहर लगाई गई। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी। सीएम मोहन यादव ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले राजस्व महा अभियान 2.0 का डिजिटल शुभारंभ किया। इसके अलावा भूस्वामियों के हित में त्वरित और आसान सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा।


इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

निजी सुरक्षा अभिकरण 2024 

डॉ मोहन यादव कैबिनेट के फैसले कैश ले जाने वाली वैन के लिए नया अधिनियम लागू होगा कोई भी बैंक एक ट्रिप में 5 करोड़ से ज्यादा रुपए नहीं ली जा सकेगी आम गार्ड तैनात होंगे वेन में। कैबिनेट में आया निजी सुरक्षा अभिकरण 2024 को मंजूरी दी गई है। इसके तहत अब प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों को नया लाइसेंस लेना होगा। इनके लिए भी कुछ नियम निर्धारित किए गए है। इसमें गाड़ी में जीपीएस हो, गाड़ी में बैठने के लोग निर्धारित किए जाएंगा, 5 करोड़ से ज्यादा की राशि नहीं ले जा सकते। ये सभी प्रावधान इस एक्ट के तहत किए गए है। जिससे कि लूट जैसी घटनाएं न हो। 

निजी सुरक्षा विनयम अधिकरण 2024 को भी आज मंजूरी दी गई है जिसके तहत एजेंसी में काम करने वाले लोगों का लेखा जोखा उन्हे रखना होगा कि वे किसी अपराधिक मामलों में संलिप्त तो नहीं है। इसका ब्यौरा सरकार को भी देना होगा। जिसके बाद सरकार इसके लिए लाइसेंस जारी करेगी और लाइसेंस उसी कंपनी को मिलेगा जो मध्य प्रदेश सरकार और भारत सरकार के सभी नियमों का पालन करेगा। 

1 साल में भरे जाएंगे बैकलॉग पद

इससे पहले बैकलॉग के 1700 पद थे जिनमें से 7000 पदों को भरा गया था अभी भी 10,000 पदों पर भर्ती बाकि है। सरकार अगले एक साल में इसे भरने का काम करेगी। 

सिरपुर के विकास के लिए राशि मंजूर

सीएम डॉ मोहन यादव ने जल गंगा अभियान के तहत प्रदेश में वाटर बॉडीज को संरक्षित करना साथ ही उनका जिर्णोधार पर काफी काम हुआ है। फिलहाल मध्य प्रदेश में केवल 4 वेट लैंड है। जिसमें रामसर साइड, सिरपुर के विकास के लिए शासन ने इंदौर नगर निगम को लगभग 6 हजार 195 लाख की योजना देने का निर्णय लिया। इसमें 40%राशि राज्य शासन केंद्रीय पर्यावरण विभाग द्वारा दी गई है। 

आईटी कंपनी से क्लाउड बनवाएगी राज्य सरकार

डिजिटल इंडिया के तहत क्लाउड के लिए सरकार आईटी कंपनियों से ने समझौते करेगी। सरकार की लाडली बहना योजना, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि योजना जैसी योजनाओं का डेटा, इस योजना को संभालना और बचाकर रखने के लिए थर्ड पार्टी को इंपेनलर्ट करेंगे। इसमें 2 प्रकार के डेटा होते है एक सामान्य और एक संवेदनशील। जो संवेदनशील डेटा है उसे सुरक्षित रखने के लिए सरकार एक कमेटी बनाएगी जिसमें उच्च स्तर के अधिकारी रहेंगे जो इसकी निगरानी करेगें साथ ही क्लाउड बनाने वाली कंपनी को इंपेनल्ट करेंगे जिससे की डेटा सुरक्षित रहे और लीक न हो। 

डुप्लिकेट राशन कार्ड को लेकर बड़ा फैसला

एक व्यक्ति, एक राशन कार्ड के लिए सरकार स्मॉर्ट पीडीएस सिस्टम बनाने जा रही है। क्योंकि कई डुपलिकेट राशन कार्ड लोगों के द्वारा बनाए और उपयोग किए जाते है। सही व्यक्ति को उसका हक मिले इसके लिए नया सिस्टम बनाने जा रहें है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा राशि भी दी गई है। स्मॉर्ट पीडीएस सिस्टम के माध्यम से किसी भी प्रकार के डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम में किसी भई प्रकार की अनियमित्ता न हो इसे लेकर चिंतन किया जाएगा। 

रिटायर्ड कर्मचारियों का बढ़ा डीए

एक और बड़ा ही महत्वपूर्ण मुद्दा कर्मचारियों से जुड़ा। राज्य शासन के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जो 1 जुलाई 2023 से बढ़ाया गया था। इस बार रिटायर्ड कर्मचारियों का भी डीए बढ़ाया गया है। इसका अनुसमर्थन का विषय है। फिलहाल कर्मचारियों में संतोष है। 

किसानों को मिली राहत

किसानों को एक साल के लिए 0% ब्याज पर पैसा देने वाली प्राथमिक सहकारी संस्था की डेट एक महीने और बढ़ाई गई है। इससे शासन पर 10 करोड़ का खर्च आएगा लेकिन इससे किसानों को राहत मिलेगी। किसानों की लंबे समय से मांग भी थी।


https://youtube.com/live/h9w4w6Du_mY?feature=share 

Wednesday, July 17, 2024

आम आदमी पर महंगाई की मार, सांची दूध के बढ़ गए दाम, अब इतने में मिलेगा 1 ली. का पैकेट




भोपाल। रोजमर्रा के जीवन में महंगाई से लोगों का हाल वैसे ही बैहाल है कि अब आम जन पर महंगाई की दोहरी मार पड़ने जा रही है। अमूल और मदर डेरी के बाद अब सांची ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए है। जो कि आज से प्रभावी हो गए है। सांची दुग्ध संघ ने दूध के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। सांची का चाय स्पेशल दूध 50 रुपये लीटर से बढ़कर 52 रुपये लीटर हो गया है। सांची टोंड मिल्क 52 से बढ़कर 54 रुपये प्रति लीटर हो गया है। फुल क्रीम दूध के दाम 64 से बढ़कर 66 रुपए हो गए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में दूध की मांग और पूर्ति को देखते हुए दुग्ध संघ ने ये फैसला किया है। प्रदेश में दूध की खपत लगातार बढ़ती जा रही है और दामों में भी तेजी देखने को मिली है। सांची दूध की मांग बढ़ने के चलते ये फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बिकने वाला दूध सांची का है। राजधानी भोपाल में ही सांची दूध की खपत लगभग 3 लाख लीटर है। हालांकि सांची दूध संघ ने मात्र दूध के दाम बढ़ाए है, इसके अलावा कोई भी डेरी आईटम में बढ़ोत्तरी नहीं है। सांची दूध के बढ़े हुए दाम बुधवार से ही लागू हो गए है। दुग्ध संघ ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सांची दूध के पैकेटों पर प्रकाशित पुरानी कीमतों को रद्द माना जाएगा।

Tuesday, July 16, 2024

अमरवाड़ा पहुंचे सी एम डॉक्टर मोहन यादव ,दिया जनता को धन्यवाद

https://youtube.com/live/5edLAu9htMQ?feature=share एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ऑयर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक बार फिर कमलनाथ के किले में।सेंधमारी की हैं,इस बार कांग्रेस से बिजेपी में आये कमलेश शाह अमरवाड़ा विधानसभा का उपचनाव जीते है ,जिसके बाद सीएम डॉक्टर मोहन यादव जनता का आभार जताने अमरवाड़ पहुंचे है लाईव लिंक ⚡ YOUTUBE: जनसभा: https://youtube.com/live/5edLAu9htMQ?feature=share रोड शो: https://youtube.com/live/mM81knfdOf4?feature=share ⚡ FACEBOOK: facebook.com/cmmadhyapradesh ⚡ TWITTER : twitter.com/cmmadhyapradesh

Monday, July 15, 2024

अगर ऐसा नहीं हुआ तो...."कांग्रेस नेताओं का बीजेपी से लेनदेन का खुलासा करूंगा" कांग्रेस नेता की चेतावनी

फाइल फोटो 


भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। विधानसभा हारने के बाद हार की जिम्मेदारी लेने वाले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। पार्टी के कई नेता पटवारी से नाखुश है। तो अब धीरे-धीरे नेताओं की नाराजगी भी खुलकर सामने आने लगी है। पार्टी के नेता अमिताभ अग्निहोत्री ने अब पटवारी के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल दिया है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी से जीतू पटवारी की शिकायत कर पदमुक्त करने का निवेदन किया है। साथ ही कहा है कि अगर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस मामले में एक्शन नहीं लेंगे तो मैं कांग्रेस नेताओं के बीजेपी सरकार से लेनदेन का प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए खुलासा करूंगा।

फैक्ट फाइंडिंग कमिटी से की शिकायत

दरअसल कांग्रेस नेता अमिताभ अग्निहोत्री ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और जितेंद्र सिंह की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि जीतू पटवारी ‘घमंडी’ हैं। उनके घमंडी स्वभाव की वजह से कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के भीतर BJP के कितने जासूस हैं इसकी जांच होनी चाहिए। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के ढेरों नेता BJP सरकार से ‘उपकृत’ हैं। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ पैसे वालों और पट्ठेबाज़ों की दुकान चल रही है। अगर खरगे एक्शन नहीं लेंगे तो मैं कांग्रेस नेताओं के BJP सरकार से लेनदेन का प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए खुलासा करूंगा। साथ ही उन्होंने 4 पन्नों के शिकायत पत्र में कई सवाल उठाए हैं।

शिकायत लेटर की कॉपी





Friday, July 12, 2024

महापौर के सामने लगे बीजेपी मुर्दाबाद के नारे! बीजेपी और कांग्रेस के विवाद का वीडियो वायरल



भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम चल रहा है। जिसके चलते प्रदेशभर में प्रतिदिन पौधे लगाए जा रहे है। इसी कड़ी में पौधारोपण करने पहुंची भोपाल की महापौर मालती राय के सामने बीजेपी के जिलाध्यक्ष और कांग्रेस पार्षद के बीच जमकर तीखी नोक झोक देखने को मिली है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें बैरागढ़ के साधु वासवानी स्कूल में पौधारोपण के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल और पार्षद अशोक मारण के बीच विवाद हो गया। राम बंसल का आरोप अशोक मारन ने की भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद की नारेबाजी की गई जो कि बिल्कुल गलत है। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की दोनों के बीच जमकर तीखी बहस हुई। जिसका वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। 


क्या था पूरा मामला सुनिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल की जुबानी...



"तालाब की तरह संगठन की सफाई भी जरूरी", बीजेपी नेता ने सीएम के सामने भरे मंच से दिया बड़ा बयान



भोपाल। राजधानी भोपाल में आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने 5 नंबर स्थित जवाहर उद्यान में नीर नवजीवन का परियोजना का शुभारंभ किया। इसी के साथ सीएम ने बीजेपी नेताओं के साथ तालाब के किनारे पौधा रोपण भी किया। सीएम के साथ सांसद आलोक शर्मा, विधायक सबनानी, महापौर मालती राय मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा राजधानी भोपाल में बहुत सुंदरता है,हर तरफ झील और तालाब है यहां जो एक बार आकर रहता है वह यही का होकर रह जाता है,यहां जो जल संरचना है उन्हें साफ और स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है,उसी कड़ी में आज एक स्कूली बच्ची के द्वारा एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिससे चलते इस तालाब का पानी साफ होगा,समाज के बाकी लोगों को भी आगे आना होगा ताकि सभी जल संरचनाओं को स्वच्छ बनाया जा सके, जब जल संरक्षण स्वच्छ रहेगी तो मनुष्य का जीवन भी स्वस्थ होगा।


12वीं की छात्रा ने तैयार की परियोजना

इस कार्यक्रम के दौरान नीर नवजीवन परियोजना को तैयार करने वाली ईशना अग्रवाल ने सभी को इस परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि हम युवा है हमें अपने शहर की जल संरचना को शुद्ध रखने के लिए आगे आना होगा इसीलिए मैंने यह प्रोजेक्ट बनाया है इस प्रोजेक्ट से न केवल तालाबों का पानी स्वच्छ होगा बल्कि इन तालाब में रहने वाले जीव जंतुओं को भोजन भी प्राप्त होगा। बता दें ईशना संस्कार वैली स्कूल को 12 वीं की छात्रा है जिसने ये परियोजना को तैयार किया है।


रघुनंदन शर्मा का विवादित बयान

इस दौरान पूर्व राज्यसभा के सदस्य रघुनंदन शर्मा ने सीएम डॉ. मोहन से भरे मंच से कहा कि जैसे ये छोटी सी झील के सुद्धिकरण का अभियान चलाया जा रहा है ठीक उसी प्रकार आपको मध्यप्रदेश के शासन और प्रशासन में भी शुद्धिकरण का अभियान चलाना है। वहां भी बहुत गंदगी है। वो गंदगी नजर नहीं आती है वो तल के नीचे छिपी हुई गंदगी है उस गंदगी को आप उसे आप तेज इच्छाशक्ति और तेज प्रबल बल के कारण आप उस गंदगी को खत्म कर पाएंगे ऐसा मुझे विश्वास है।




रघुनंदन शर्मा के बयान पर जयवर्धन सिंह 


उधर, बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा के बयान पर कांग्रेस विधायक ने पलटपार किया है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि मैं सीएम से आग्रह करूंगा की वे पार्टी के वरिष्ठ नेता की बातों को गंभीरता से लें क्योंकि 17 सालों में शिवराज सिंह के राज में जो भ्रष्टाचार की गंदगी फैल गई है उसे हनमें दूर करना है। पुन: मध्यप्रदेश की स्वच्छ छवि बनानी है। लेकिन ये तब ही संभब हो पाएगा जब व्यापंम-2 यानि नर्सिंग घोटाले की जांच होगी। वर्तमान में उन्हीं के मंत्री, उन्ही के कुलपति बैठे है जबलपुर युनिवर्सिटी में जिनकी इस घोटाले में अहम भूमिका रही है। अब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई है। जब हमने इस मुद्दें को सदन में ताकत से उठाया तो भाजपा बैखला गई। विधानसभा पूरी नहीं चलने दी 5 दिन में ही विधानसभा की कार्यवाही की खत्म कर दी गई। वहीं रघुनंदन शर्मा कह रहे है कि प्रदेश में भाजपा के शासन में जो भ्रष्टाचार की गंदगी फैल गई है उसे साफ किया जाए।




#raghunandansharma #raghunandansharmavivaditbayan #raghunandansharmacontroversialstatement,raghunandan sharma,bjp raghunandan sharma,raghunandan sharma bjp,bjp leader raghunandan sharma का बयान,mla raghunandan rao,rss leader raghunandan sharma,raghunandan sharma ने उठाए सवाल,raghunandan rao,who is raghunandan sharma,raghunandan sharma kaun hai, mp neer nav jivan mission, jal ganga samvardhan abhiyan, cm mohan yadav