Showing posts with label desh. Show all posts
Showing posts with label desh. Show all posts

Friday, January 13, 2017

राहुल ने रद्द किया चीन दौरा...

नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 15 जनवरी से होने वाली अपनी चीन यात्रा स्थगित कर दी है। पार्टी के नेता आनंद शर्मा ने गुरुवार रात कहा कि राहुल के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल की यात्रा पर विधानसभा चुनावों के बाद दोनों पक्षों के लिहाज से सुविधाजनक तिथि पर होगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस संबंध में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना को सूचित कर दिया है और यात्रा की नयी तारीख तय करने को कहा है। सीपीसी ने कांग्रेस शिष्टमंडल को चीन आने का न्योता दिया था।

खास होगा लालू के घर पर दही-चूड़ा का भोज

पटना: मकर संक्रांति के अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण की ओर से दिया जाने वाला भोज काफी बड़ा होता है जिसमें आम और खास सभी लोग शामिल होते हैं। हालांकि राजद अध्यक्ष लालू यादव के घर के चूड़ा-दही काफी खास होता है। लेकिन इस बार लालू-राबड़ी के दस सर्कुलर आवास पर विशेष भोज का आयोजन होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार लालू प्रसाद के आवास पर आयोजित होने वाले भोज में पक्ष और विपक्ष के नेता भी शामिल होंगे। सभी नेताओं को आमंत्रण भेज दिया गया है। भोज का आयोजन 14 जनवरी को 10 बजे होगा।

सूत्रों के मुताबिक 14 जनवरी को भोज के अलावा एक भोज उसके अगले दिन भी आयोजित होगा। 15 जनवरी के भोज में लालू मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए भोज का आयोजन कर रहे हैं। उन्हें इस विशेष भोज के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। 14 जनवरी वाले भोज में पक्ष-विपक्ष के नेता और बिहार सरकार के मंत्री के अलावा पार्टी कार्यकर्त्ता और मीडिया के लोग शामिल होंगे। दूसरे दिन वाले भोज में मुस्लिम समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया है। लालू के आवास पर पिछले साल आयोजित भोज काफी चर्चा में रहा था। इस मौके पर नीतीश कुमार लालू प्रसाद के आवास पर पहुंचे थे। लालू ने सीएम नीतीश का दही का तिलक लगाकर स्वागत किया था।

Thursday, January 12, 2017

ग्रीनपीस की रिपोर्ट के अनुसार भारत में वायु प्रदूषण से हर साल 12 लाख मौतें

नई दिल्ली : पूरे देश में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। देश के कई शहरों में प्रदूषण बढ़ा है और इनमें दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषित है। यहां पर्टिक्युलेट मैटर 268 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के साथ शीर्ष पर है।

ग्रीनपीस इंडिया की तरफ से जारी की गई ऑनलाइन रिपोर्ट में कहा गया है कि चिंताजनक रूप से प्रदूषण बढ़ा है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत देश के विभिन्न राज्यों के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से मिली जानकारियों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है।

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, इलाहाबाद, बरेली, कानपुर तथा हरियाणा के फरीदाबाद वहीं झारखंड के झरिया, रांची, कुसेंदा, बस्टाकोला और बिहार के पटना का नंबर आता है।

इसमें दक्षिण भारत के कुछ शहरों को छोड़कर देश के किसी भी शहर ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्रदूषण नियंत्रण के लिए बनाए गए मानकों की सीमा का पालन नहीं करने की बात भी सामने आई है।

24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 168 शहरों की स्थिति पर ग्रीनपीस इंडिया की इस रिपोर्ट का नाम 'वायु प्रदूषण का फैलता जहर' नाम दिया गया है। इसमें प्रदूषण का मुख्य कारण जीवाश्म इंधन को जलाना बताया गया है।

ग्रीनपीस कैंपेनर सुनील दहिया ने कहा, "वायु प्रदूषण अब स्वास्थ्य से जुड़ी एक राष्ट्रीय समस्या का रूप ले चुका है। रिपोर्ट में शामिल शहरों ने इसे नियंत्रित करने का कोई कारगर उपाय नहीं किया है, जिसके कारण ये शहर वायु प्रदूषण के आधार पर रहने योग्य नहीं कहे जा सकते। यहां सांस लेना तक मुश्किल हो गया है, लेकिन सरकारी तंत्र इस पर आंख मूंद कर बैठे हुए हैं।"

बहुत सारी वैज्ञानिक रिपोर्टो ने इस दावे की पुष्टि समय-समय पर की है कि वायु प्रदूषण अब खतरे की घंटी बन चुकी है। दहिया का कहना है कि वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों की संख्या तंबाकू के कारण होने वाली मौतों से कुछ ही कम रह गई है।

देश के 20 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों का 2015 में वायु प्रदूषण का स्तर पीएम 10 (2) 268 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से 168 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के बीच रहा। इसमें 268 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के साथ दिल्ली शीर्ष पर है। वहीं इसके बाद अन्य शहरों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, इलाहाबाद, बरेली, कानपुर तथा हरियाणा के फरीदाबाद वहीं झारखंड के झरिया, रांची, कुसेंदा, बस्टाकोला और बिहार के पटना का प्रदूषण स्तर पीएम 10, 258 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से 200 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।

रिपोर्ट में इसके कारणों को चिन्हित करते हुए बताया गया है कि इसका मुख्य कारण जीवाश्म ईंधन जैसे कोयला, पेट्रोल, डीजल का बढ़ता इस्तेमाल है। सीपीसीबी से आरटीआई द्वारा प्राप्त सूचनाओं में पाया गया कि ज्यादातर प्रदूषित शहर उत्तर भारत के हैं। यह शहर राजस्थान से शुरू होकर गंगा के मैदानी इलाकों से होते हुए पश्चिम बंगाल तक फैले हुए हैं।

दहिया का कहना है, "भारत में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। साल 2015 में प्रदूषित वायु की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की संख्या भारत में चीन से भी अधिक थी। इस खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए तत्काल एक निगरानी व्यवस्था लागू करने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "बीते महीने सर्वोच्च न्यायालय ने ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम को स्वीकार्यता दी है, ताकि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटा जा सके। ग्रीनपीस इस कदम का स्वागत करता है। हमारा मानना है कि इस सिस्टम को दूसरे शहरों में भी लागू करना और उसे संचालित करना होगा। इसके लिए मजबूत और कारगर मॉनिटरिंग सिस्टम बनाना होगा, ताकि आम जनता को अपने शहर के प्रदूषण की स्थिति की जानकारी समय-समय पर मिलती रहे।"

दहिया ने कहा, "इस रिपोर्ट में साफ तौर पर बताया गया है कि वायु प्रदूषण केवल दिल्ली में ही नहीं है। इसलिए हमें प्रदूषण नियंत्रण की रणनीति बेहद मजबूत, कारगर और लक्ष्य केंद्रित करनी होगी। साथ ही इसे समय-सीमा के भीतर लागू करना होगा। इसके लिए सबसे पहले हमें ऊर्जा और यातायात के क्षेत्र में कोयला, पेट्रोल, डीजल जैसे ईंधनों पर अपनी निर्भरता कम करनी होगी।"

INS खांडेरी पनडुब्बी उतरी समुद्र में, बढेगी नौसेना की ताकत

भारत ने गुरुवार को स्कॉर्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को मुंबई में लॉन्च किया। यह लॉन्चिंग मुंबई स्थित भारत का अग्रणी शिपयार्ड मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) पर की गई। कार्यक्रम में मौजूद रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा, “मुझे विश्वास है कि वह दिन दूर नहीं जब MDL दूसरे देशों के लिए भी सबमरीन बनाएगा।”

खंडेरी पनडुब्बी आधुनिक फीचर्स से लैस है। यह दुश्मन की नजरों से बचकर सटीक निशाना लगा सकती है। इसके साथ ही टॉरपीडो और एंटी शिप मिसाइलों से हमला भी कर सकती है। किसी भी अत्याधुनिक सबमरीन की तरह ही इससे कई तरह के मिशनों (ऐंटी सरफेस और ऐंटी सबमरीन, खुफिया सूचनाएं जुटाना, माइन बिछाना, इलाके की निगरानी आदि ) को अंजाम दिया जा सकता है।

बता दें कि स्कॉर्पीन सीरीज की पहली पनडुब्बी ‘कलवरी’ को पहले ही लॉन्च कर दिया गया था, जिसका अभी इसका ट्रायल चल रहा है। ‘कलवरी’ को जून तक नेवी में शामिल हो जाएगी। खंडेरी का दिसंबर तक ट्रायल चलेगा। इसके बाद इसे भारतीय नौसेना में आईएनएस खंडेरी के नाम से शामिल किया जाएगा।

Wednesday, January 11, 2017

शिकायत करने पर BSF जवान तेज बहादुर को मिली सजा

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मेस में खराब खाना मिलने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव को सजा को तौर पर प्लम्बर का काम दिया गया है।

दूसरी तरफ बीएसएफ के जवान तेज बहादुर के वीडियो पर आज बीएसएफ गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल  से एक जवान के इस दावे से जुड़े मामले में आज रिपोर्ट मांगी है कि नियंत्रण रेखा पर सैनिकों को घटिया खाना खिलाया जाता है। सोशल मीडिया पर इस जवान के पोस्ट करने के बाद प्रशासन ने आरोपों की जांच का निर्देश दिया है। अधिकारियों के मुताबिक बीएसएफ मुख्यालय इस मामले में गृह मंत्रालय को पहले ही प्राथमिक रिपोर्ट दे चुका है और पूर्ण रिपोर्ट जम्मू कश्मीर में तैनात उपमहानिरीक्षक स्तर का अधिकारी द्वारा तैयार की जा रही है।

दूसरी तरफ बीएसएफ के जवान तेज बहादुर के वीडियो पर आज बीएसएफ गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल  से एक जवान के इस दावे से जुड़े मामले में आज रिपोर्ट मांगी है कि नियंत्रण रेखा पर सैनिकों को घटिया खाना खिलाया जाता है। सोशल मीडिया पर इस जवान के पोस्ट करने के बाद प्रशासन ने आरोपों की जांच का निर्देश दिया है। अधिकारियों के मुताबिक बीएसएफ मुख्यालय इस मामले में गृह मंत्रालय को पहले ही प्राथमिक रिपोर्ट दे चुका है और पूर्ण रिपोर्ट जम्मू कश्मीर में तैनात उपमहानिरीक्षक स्तर का अधिकारी द्वारा तैयार की जा रही है।

आपको बता दें कि बीएसएफ के जवान ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार से गुहार लगाई है कि जवानों को खाने को खराब खाना दिया जाता है क्योंकि अफसर भ्रष्ट्राचार में लिप्त है। इससे पहले बीएसएफ ने प्रेस रिलीज कर अपना पक्ष रखा कि जवानों को बेहतर और अच्छा खाना ही खिलाया जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े 5 लाख लोग देख चुके हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों का एलान आज

नई दिल्ली: पांच राज्यों में फरवरी माह से विधानसभा चुनाव होने है इसके लिए तारीखे भी घोषित हो चुकी हैं। वहीं इसके मद्देनजर आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम 6 बजे पार्टी के केंद्रीय दफ्तर में होगी। सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव समिति की बैठक में पंजाब, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू, अनंत कुमार, थावरचंद गेहलोत, जेपी नड्डा, बीजेपी संगठन महासचिव राम लाल मौजूद रहेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्वस्थ कारणों से इस बैठक में शामिल नहीं होंगी।

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा संगठन मंत्री और अन्य प्रमुख भी समय-समय पर मौजूद रहेंगे। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति पंजाब अपने हिस्से की सभी 22 सीटों और गोवा की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देगी। उत्तराखंड में 70 में से लगभग 40 सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के टिकट फाइनल कर देगी। उत्तर प्रदेश और मणिपुर के टिकट बंटवारे को लेकर 14 जनवरी को एक बार फिर से भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। भाजपा के लिए सबसे बड़ी समस्या ये है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब में विरोधी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है जबकि पार्टी अभी पीछे चल रही है।

तेज बहादुर के आरोपों के वीडियो पर BSF आज गृह मंत्रालय को सौंपेगा रिपोर्ट

नई दिल्ली: बीएसएफ के जवान तेज बहादुर के वीडियो पर आज बीएसएफ गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में तैनात डीआईजी स्तर के अधिकारी ये रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. जवान ने वीडियो में खराब खाने और राशन घोटाले का आरोप लगाया था.

वीडियो में तेज बहादूर कहते हैं, “देशवासियों मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूं. हम लोग सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक, लगातार 11 घंटे इस बर्फ में खड़े होकर ड्यूटी करते हैं. कितना भी बर्फ हो, बारिश हो, तूफान हो, इन्‍हीं हालातों में हम ड्यूटी कर रहे हैं.” सोशल मीडिया पर अपने संदेश को डालते हुए तेज बहादुर ने अपील की है कि उसके दर्द को देश समझे.

तेजबहादुर ने कहा, ”मैंने इस बारे में अपने प्रजेंट कमांडर से तीन चार बार शिकायत की थी लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन वीडियो डालना पड़ा. और अगर मैंने वीडियो डाला तो क्या सच्चाई दिखाना गलत है? मैंने सिर्फ देश के नागरिकों को सच्चाई दिखाई है. 80% शिकायतें मौखिक होती हैं, मैंने भी शिकायत की थी.”

वीडियो में तेज बहादुर ने अपने सीनियर अधिकारियों पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया है. अपने कैंप के खाने पीने में हो रहे कथित घोटाले के लिए तेज बहादुर केवल अपने अधिकारियों पर आरोप लगा रहा है, सरकार या सेना प्रशासन पर नहीं. रोटी के एक टुकड़े और दाल के नाम पर हल्दी पानी का ये मसला उस समय और गंभीर हो जाता है जब आपको पता चलेगा कि तेज बहादुर को कहां और किस हालत में अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती है.

बीएसएफ की तरफ से बताया गया है कि इस जवान(तेज बहादुर यादव) को अनुशासनहीनता और एक वरिष्ठ अधिकारी पर बंदूक तानने के लिए 2010 में कोर्ट मार्शल किया जा चुका है. इसके बावजूद तेज बहादुर के सोशल मीडिया पर बताए गये दर्द की पूरी जांच का बीएसएफ की तरफ से आश्वासन दिया जा रहा है.

पिछले बीस साल की सेवा में तेज बहादुर यादव को चार बार कड़ी सजा मिल चुकी है, जिसके तहत उन्हें क्वार्टर गार्ड में भी रखा जा चुका है. नशे में ड्यूटी करना, सीनियर का आदेश न मानना, बिना बताए ड्यूटी से गायब रहना और कमांडेंट पर बंदूक तानने तक का भी आरोप लगा था.

तेज बहादुर मानते हैं कि उन्हें सजा मिल चुकी है, लेकिन वह ये भी दावा कर रहे हैं कि उन्हें 16 बार सम्मानित भी किया जा चुका है.

तेज बहादुर के दादा देश की आजादी के लिए लड़े तो परिवार के तीन और सदस्य सुरक्षा सेवा में लगे हैं. सबसे बड़े भाई गुजरात पुलिस में हैं और उनका बेटा सेना में है. तेज बहादुर के एक और भाई बीएसएफ में इलेक्ट्रीशियन हैं.

20 साल की ड्यूटी में तेज बहादुर पश्चिम बंगाल, मणिपुर, असम, त्रिपुरा, में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.