Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Wednesday, January 4, 2017

डि कॉक ने तोड़ा धोनी और डीविलियर्स का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: 24 वर्षीय डि कॉक इन दिनों दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी का अहम हिस्सा बने हुए हैं और एक के बाद एक एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टैस्ट में एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कर टीम इंडिया के स्टार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ और कई स्टार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया हैं।

दरअसल, डि कॉक टैस्ट क्रिकेट में पारी के लिहाज से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज डि कॉक ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 21 पारियां खेलीं।  डि कॉक से पहले सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इंगलैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो थे।

बेयरस्टो ने 22 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं डीविलियर्स को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 23 पारियों का इंतजार करना पड़ा। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगाकार ने भी 23 पारियों का सफर तय कर 1000 टैस्ट रन अपने नाम दर्ज किए थे, हालांकि भारत के पूर्व टैस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले 1000 टैस्ट रन बनाने के लिए 32 पारियां खर्च किए थे।

Wednesday, December 7, 2016

चोटिल रहाणे हुए टीम से बाहर, मनीष पांडे को मिली जगह



वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है. मेजबान टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी.

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है कि स्वास्थ्य टीम ने बताया है कि अजिंक्य रहाणे की उंगली में फ्रैक्चर है और वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के बाकी के दोनों मैच से बाहर हो गए हैं. रहाणे को सुबह अभ्यास सत्र में गेंद से चोट लगी थी. बयान में कहा गया है कि रहाणे की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है'.

गौरतलब है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घुटने में भी चोट है, वह गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं, इस पर फैसला सुबह मैच से पहले ही लिया जाएगा. शमी की चोट को देखते हुए शार्दुल ठाकुर को टीम में शमिल किया गया है.

बीसीसीआई ने कहा कि मोहम्मद शमी के घुटने में चोट है, स्वास्थ्य टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है. चौथे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर फैसला मैच की शुरुआत से पहले लिया जाएगा.

गौरतलब है कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 से आगे है.

Sunday, December 4, 2016

महिला एशिया कप टी-20 फाइनल: पाकिस्तान को हराकर चैम्पियन बना भारत

नई दिल्ली:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्‍तान को एशिया कप- 2016 के फाइनल में हरा दिया है। टीम ने 17 रनों की जीत के साथ एशिया कप टी-20 का खिताब अपने नाम किया। मिताली राज को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने वाली भारतीय टीम ने अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मिताली राज के शानदार 73 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर 121 रन बनाए।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन उनके पास मिताली का कोई तोड़ नहीं था। पाकिस्तान की ओर से अनम अमीन ने 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं साना मीर और सादिया यूसुफ ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इसके बाद आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। भारत की ओर से एकता बिष्ट ने विकेट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, प्रीति बोस और अनुजा पाटिल को 1-1 विकेट मिले।

मिताली को उनकी शानदार बल्‍लेबाजी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच तथा प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। भारत की तरफ से एकता बिष्‍ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा पाटिल, गोस्‍वामी, पांडे, प्रीति बोस ने एक-एक विकेट हासिल किया।

पाकिस्‍तान की कोई बल्‍लेबाज 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। बिस्‍माह मारूफ ने 25 रनों की पारी खेली। पाकिस्‍तान की अस्‍माविया इकबाल महंगी साबित हुईं।

Wednesday, July 30, 2014

THE GOLDEN HATRICK AT GLASGOW

After Day 6 action, India's medals tally went upto 36 with 10 gold, 15 silver and 11 bronze, but they slipped a place to sixth after having regained the fifth position. BUT still we can account the sixth day as the best so far..Sushil led wrestling team dominated in India's best show...Sushil Kumar Amit Kumar and Vinesh Phogat win gold....
a look at the tally shows Australia, England, Canada, Scotland and New-Zealand above India.
NATIONAL....
NETAS AND THEIR CALLING CARDS
a PEEP a boo into the parliamentary website gives an interesting insight about identity of our netas...The profession-wise list of 539 members of the 16th Lok Sabha offers an interesting peek into how our netas prefer to project their identities beyond politics.
West Bengal Congress chief and MP from Baharampur Adhir Ranjan Choudhury may have had a number of criminal cases registered against him, but he lists his profession as "social reformer," according to the Parliament website.
Rahul Gandhi's strategies may not have worked for the Congress in last elections, but in his declaration to the Lok Sabha, the Congress vice-president does not shy away from listing himself as a "strategy consultant".
BJP veteran L K Advani's name figures in the category of "journalists". The party patriarch, an avid blogger, began his professional life with the RSS journal 'Organiser'. Among the other four journalists in LS are BJD's Bhartruhari Mahtab and Tathagata Satpathy. External affairs minister Sushma Swaraj and Speaker Sumitra Mahajan are listed as "advocates" by profession. Home minister Rajnath Singh calls himself a "teacher". But his party senior Murli Manohar Joshi is registered as "professor". Giving him company is first-time MP Sanjeev Baliyan, whose name incidentally is linked to the Muzaffarnagar riots.
While Congress president Sonia Gandhi is a "political and social worker", Union minister Maneka Gandhi prefers to identify herself as a "writer", probably because she has quite a few published works to her credit.

The Parliament website lists 33 categories of professions ranging from agriculturists to builders, medical practitioners to educationists, teachers to sportsperson, artists to industrialists and religious missionaries to social reformers.