Showing posts with label INTERNATIONAL AFFAIRS. Show all posts
Showing posts with label INTERNATIONAL AFFAIRS. Show all posts

Friday, December 2, 2016

मुलायम बोले- जवानों की दे देनी चाहिए खुली छूट

लखनऊ: सपा मुखिया और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने सीमा पर सैनिकों की शहादत पर चिन्ता व्यक्त करते हुए आज कहा कि जवानों को खुली छूट दे देनी चाहिए।

मुलायम ये कहा, ‘जवान सोते समय मारे जा रहे हैं। उन्हें खुली छूट कब मिलेगी। वे (पाकिस्तान) परमाणु बम की धमकी दे रहे हैं। यदि वे परमाणु बम इस्तेमाल भी कर लें, हमारे दो तीन शहर ध्वस्त होंगे। हिन्दुस्तान के पास भी कई परमाणु बम हैं और अगर हमने इस्तेमाल किया तो उनका (पाक) पूरा देश तबाह हो जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘जंग में दोनों तरफ हार होती है और कोई जीतता नहीं है। हम सदन (लोकसभा) में देश के मुद्दे उठाते हैं। हम राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाते हैं। सपा मानवीयता वाली पार्टी है और जंग की वकालत नहीं करती।’

मुलायम ने कहा कि सपा सरकार दंगों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि वह जाति, धर्म, भाषा आदि के आधार पर भेदभाव में यकीन नहीं करती।

Thursday, December 1, 2016

न्यूजीलैंड ने भारतीय छात्रों के लिए नए अध्ययन वीजा में कटौती

मेलबर्न: न्यूजीलैंड ने अपने वीजा नियमों को सख्त करते हुए पिछले पांच महीने के दौरान गत वर्ष इसी अवधि के मुकाबले भारतीय छात्रों को आधे नए अध्ययन वीजा जारी किए हैं. न्यूजीलैंड ने ऐसा करके भारत के कई छात्रों को वीजा से वंचित कर दिया है.

जुलाई की शुरुआत से लेकर अक्तूबर के अंत तक न्यूजीलैंड ने 3102 वीजा को मंजूरी दी जो गत वर्ष इसी अवधि के दौरान मंजूर किए गए 6462 का मात्र 48 प्रतिशत हैं.

न्यूजीलैंड के सरकारी प्रसारक ‘रेडियो न्यूजीलैंड’ ने बताया कि वीजा जारी करने में कमी भारत से अध्ययन वीजा आवेदनों के लिए नियम सख्त होने और इसकी निगरानी के चलते हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि काफी अधिक संख्या में ऐसे छात्र यहां अध्ययन के लिए आते थे, जो खर्च के लिए बहुत कम राशि लाते थे और बहुत कम अंग्रेजी जानते थे.

16 निजी तृतीयक संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले ऑकलैंड इंटरनेशनल एजुकेशन ग्रुप ने कहा कि सरकार बहुत आगे चली गई है. समूह के प्रवक्ता पॉल चाल्मर्स ने कहा कि मुम्बई स्थित न्यूजीलैंड का आव्रजन कार्यालय कई संभावित छात्रों को वंचित कर रहा है.

Wednesday, September 24, 2014

Maiden Mars's mission of India succesful- Mangalyan enter's the orbit of the red planet

Isro's low-cost mission to Mars successfully entered the Red Planet's orbit, crowning India as the first country to execute such a project in its maiden attempt. PM Modi was also present during this historical event. He praised the scientists for this great success. 

Wednesday, July 30, 2014

WHY ITS SO TOUGH FOR INDIA!!

India steps up diplomatic pressure to extradite serial PAEDOPHILE raymond varley...this gruesome crime of sexually harassing kids of a goan orphanage took place during late 1980's and early 1990's..Britisher varley used to fly down to panaji's Gurukul orphanage.. when one day the police broke in to find an international Paedophile racket been run from there...there were 2305 pornographic photos of children, in some cases, they were brutally tortured..police arrested him but he slipped, since then there is no trace of varley for almost a decade...
Now when it has been established that varley has been traced in UK, CBI have hurried his steps to get his hands on him...but the extradition is becoming tough..it should not have been this hard to persuade Britain which convicted Varley of sexual abuse of children back in late 70's...CBI chief Sinha, while making a request to putdiplomatic pressure, is also learnt to have highlighted the UK extradition treaty 1983 which says that CPS should maintain close cooperation with contries on extradition in the wider interest of justice.
the Highcourt of justice of England and Whales will hear CBI's appeal on october 10..and after so many years of chasing and hard work, CBIn is hoping for a judgement in its favour.