Showing posts with label CRIMINAL MINDS. Show all posts
Showing posts with label CRIMINAL MINDS. Show all posts

Friday, December 2, 2016

नगरोटा हमले के बाद भारत की पाकिस्तान को खरी खरी

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के नगरोटा में हमले के बाद एक बार फिर केंद्र सरकार फिर से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर हमलावर हुई है।सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित कई हमले हैं।विकास स्वरूप ने कहा कि फिलहाल नगरोटा हमले से जुड़ी कुछ डीटेल्स का इंतजार किया जा रहा है, उसके बाद सरकार अपना अगला कदम तय करेगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित कई हमले सहे हैं। पार्लियामेंट पर हमला, 26/11 हमला, पठानकोट हमला, रामपुर में सीआरपीएफ पर हमला, अब ये नगरोटा का हमला।

ये कुछ ऐसे उदाहरण हैं जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि ये एक दो हफ्ते या महीने का मुद्दा नहीं है। हमें सिर्फ उसके बारे में नहीं सोचना चाहिए जो हुआ है, बल्कि उसके बारे में भी सोचना चाहिए जो नहीं हुआ है। सरकार ने इस हमले को काफी गंभीरता से लिया है।

विकास स्वरूप ने कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं सार्क के सभी देशों ने नेपाल को लिखा था कि सार्क का एक देश है जो दूसरे देश के आंतरिक मामलों में दखल दे रहा है। इसलिये उनके आरोप को मैं नकारता हूं, भारत बातचीत के लिये तैयार है, लेकिन उसके लिये माहौल होना चाहिए।

Thursday, December 1, 2016

ममता बनर्जी का विमान आसमान में चक्कर लगाता रहा, तृणमूल कांग्रेस ने षड्यंत्र का आरोप लगाया

कोलकाता: कोलकाता स्थित एनएससीबीआई हवाईअड्डे पर बुधवार रात निजी एयरलाइन कंपनी का एक विमान आधे घंटे से अधिक समय तक शहर के आसमान में चक्कर लगाता रहा जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सवार थीं. इस पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरोप लगाया कि यह पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को मारने का एक षड्यंत्र था.

एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि विमान ने पटना से निर्धारित समय से एक घंटे देरी से शाम सात बजकर 35 निनट पर उड़ान भरी और यहां तकनीकी कारणों से आसमान में आधे घंटे से अधिक समय तक चक्कर लगाने के बाद रात नौ बजे से कुछ समय पहले उतर गया. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी हवाईअड्डे पर ऐसी घटना कोई नई बात नहीं है.

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम, ममता के साथ उसी विमान में थे. उन्होंने यद्यपि विमान के उतरने के लिए एटीसी से ''अनुमति मिलने में देरी'' पर कड़ी आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि यह मुख्यमंत्री को मारने का एक षड्यंत्र है.

हकीम ने दावा किया कि पायलट ने कोलकाता से 180 किलोमीटर दूर घोषणा की कि विमान पांच मिनट के भीतर उतर जाएगा, विमान अंतत: आधे घंटे से अधिक समय बाद उतरा.

उन्होंने कहा, ''पायलट ने विमान को उतारने के लिए एटीसी से अनुमति मांगी क्योंकि विमान में ईंधन कम था लेकिन एटीसी ने विमान को रोके रखा.'' हकीम ने कहा, ''यह और कुछ नहीं बल्कि हमारे मुख्यमंत्री की हत्या का षड्यंत्र था क्योंकि उन्होंने नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाई है और जनविरोधी निर्णय के खिलाफ जन आंदोलन के लिए देश का दौरा कर रही हैं.'' संपर्क किए जाने पर एटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है.

नोटबंदी के बाद हवाला डीलरों और करेंसी एक्सचेंजों के 40 ठिकानों पर ईडी ने मारे छापे, 1.2 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटबंदी के मद्देनजर करेंसी एक्सचेंजों, हवाला डीलरों व अन्य के पास कालेधन की थाह पाने के लिए आज देश भर में 40 स्थानों पर तलाशी ली और 1.2 करोड़ रपये की नकदी जब्त की।

एजेंसी ने नई दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित एक निजी बैंक के अधिकारियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला भी दर्ज किया है। पुराने नोटों को बदलने में कथित अनियमितताओं के लिए आयकर विभाग ने हाल ही में इस बैंक की जांच की थी।

अधिकारियों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने आज के अभियान में लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के पुराने नोट, एक करोड़ रुपये मूल्य के नये नोट व 50 लाख रुपये के विदेशी मुद्रा विनिमय से जुड़े कागजात जब्त किए हैं।

उन्होंने कहा कि पुराने नोटों की अवैध अदला-बदली में लगे हवाला डीलरों और करेंसी एक्सचेजों के यहां से सारी नकदी व दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, गांधीनगर व बेंगलुरू में विभिन्न स्थानों पर की गई।

पूर्वी भारत में जिन स्थानों पर तलाशी ली गई उनमें कोलकाता में छह, भुवनेश्वर, पारादीप व गुवाहाटी में दो-दो जगह शामिल हैं। निदेशालय के अधिकारियों ने कोलकाता में एक चिकित्सक के परिसर से 10 लाख रुपये की नकदी नये नोटों में जब्त की है।

Wednesday, July 30, 2014

ANOTHER BRUTAL STORY OF AN EXTRA MARITAL !

The old cliche script of many bollywood flicks where the wedded wife has to sacrifice her life to her husband for an extra marital affair is getting common in real lives too...in another such incident of Kanpur where a women of a very influencing business house is brutaly murdered, now the police is pointing its finger on none other than the husband...
actually as per the husband the incident took place when he and his wife were getting back from a hotel after having dinner..he said that few bikers forced them to stop their car, manhandelled with them and in a fit of anger killed his wife Jyoti..but now many loopholes are surrounding his story...from the CCTV footage captured from the hotel shows Piyush (husband) in a different shirt, and piyush couldnt tell the police that why he had to change his t-shirt after the murder..he also informed the police after an hour of the incident, although he could have immediately called for ambulance or police. The cell phone of Piyush also shows elaborated chats and calls to a number which belongs to another woman, with this the police can smell the smoke....

Jyoti's father had also told the police that his daughter had offten complained about his husbands involvement to another woman...he used to lock himself in the bathroom and talk to this woman for hours, he never used to let Jyoti even touch his cell phone.....these informations are enough to put Piyush in the strongest position of a culprit...now police has taken him into remand for further investigation...and everybody is paying for the quick revealation of this murder mystery.