Showing posts with label Breaking News of the Day. Show all posts
Showing posts with label Breaking News of the Day. Show all posts

Friday, January 13, 2017

राहुल ने रद्द किया चीन दौरा...

नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 15 जनवरी से होने वाली अपनी चीन यात्रा स्थगित कर दी है। पार्टी के नेता आनंद शर्मा ने गुरुवार रात कहा कि राहुल के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल की यात्रा पर विधानसभा चुनावों के बाद दोनों पक्षों के लिहाज से सुविधाजनक तिथि पर होगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस संबंध में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना को सूचित कर दिया है और यात्रा की नयी तारीख तय करने को कहा है। सीपीसी ने कांग्रेस शिष्टमंडल को चीन आने का न्योता दिया था।

Sunday, December 4, 2016

मोदी, गनी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, व्यापार और सुरक्षा पर चर्चा

अमृतसर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच आज (रविवार) द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें व्यापार और निवेश बढ़ाने, युद्ध से जर्जर देश में भारत की पुनर्निर्माण गतिविधियों और दोनों के बीच रक्षा तथा सुरक्षा साझेदारी मजबूत करने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच मालवाहक विमान सेवा के लिए समझौते की बात भी वार्ता के दौरान उठी है। इससे भारत-अफगानिस्तान में पाकिस्तान के मुकाबले कुछ लाभ की स्थिति में आ जाएगा क्योंकि इस्लामाबाद लगातार उसकी सीमा से ट्रांजिट संपर्क देने से इनकार कर रहा है।

अमृतसर में कल से शुरू हुए हार्ट बॉफ एशिया सम्मेलन के लिए गनी कल शाम यहां पहुंचे हैं। बैठक में मोदी ने अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भारत का समर्थन जारी रखने का आश्वासन गनी को दिया। सूचनाओं के अनुसार, अफगानिस्तान ने सैन्य हार्डवेयर आपूर्ति बढ़ाने संबंधी मांग भी भारत से की है।

करीब दो साल पहले शुरू हुई नाटो बलों की संख्या में कमी लाने की प्रक्रिया के बाद तालिबान के फिर से सिर उठाने के कारण, अफगानिस्तान उससे लड़ने के लिए अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाने के प्रयासों में लगा हुआ है। सूत्रों ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान दोनों ही जितनी जल्दी संभव हो विमान मालवाहक सेवा समझौता शुरू करने तथा पहले से तय समझौते में विस्तार करने के इच्छुक हैं।

भारत और अफगानिस्तान बेहतर द्विपक्षीय संपर्क परियोजनाओं के विकल्प तलाश रहे हैं। इस वर्ष मई में भारत, ईरान और अफगानिस्तान ने ईरान के चाहबहार बंदरगाह को मुख्य बिन्दू बनाते हुए एक व्यापार और परिवहन कोरिडोर बनाने के समझौते पर हस्ताक्षर किया था। इस लक्ष्य एक ट्रांजिट कोरिडोर विकसित करना है। चाबहार बंदरगाह का समुद्री-सड़क मार्ग पाकिस्तान को दरकिनार करने के लिहाज से विकसित किया गया है। चीन द्वारा पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह विकसित किए जाने पर भारत की प्रतिक्रिया के रूप में इस रास्ते को देखा जा रहा है।

अफगानिस्तान भारत के साथ अपने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने को इच्छुक है और संकेत मिल रहे हैं कि गनी हथियारों और सैन्य हार्डवेयर की आपूर्ति बढ़ाने को लेकर भारत पर जोर दे रहे हैं। भारत-अफगानिस्तान क बीच किसी प्रकार के करीबी सैन्य संबंधों से पाकिस्तान बहुत नाखुश होगा। भारत ने चार सैन्य हेलीकॉप्टरों में से चौथा और अंतिम हेलीकॉप्टर पिछले सप्ताह अफगानिस्तान भेजा है।

भारत ने अफगानिस्तान के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया है लेकिन वह हथियारों की आपूर्ति को लेकर थोड़ा सतर्क रहता है। भारत इस मामले में पाकिस्तान को उकसाना नहीं चाहता। अफगानिस्तान सोवियत-काल के हेलीकॉप्टरों और मालवाहक विमानों को प्रयोग योग्य बनाने में भी भारत की सहायता चाहता है। फिलहाल ये सभी उड़ान भरने की स्थिति में नहीं हैं। भारत की अफगानिस्तान के साथ रणनीतिक साझेदारी है और वह देश की अवसंचरना पुनर्निर्माण में मदद कर रहा है।

Saturday, December 3, 2016

भूमाता ब्रिगेड के सदस्यों के साथ हाजी अली के लिए रवाना हुई तृप्ति देसाई

पुणे : भूमाता ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई आज महिलाओं की एक टोली के साथ मुंबई के हाजी अली दरगाह में प्रवेश करने की कोशिश करेंगी. तृप्ति ने इसे महिला के समानता वाला बात बताते हुए उम्मीद जतायी है कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. हालांकि दरगाह में विरोध किये जाने की भी संभावना है. तृप्ति देसाई आज सुबह से ही इस मुद्दे पर सक्रिय हैं और मीडिया को उन्होंने बयान भी दिया है. तृप्ति देसाई दस बजे के करीब पुणे से मुंबई के लिए महिला टीम के साथ रवाना हुई हैं.

इससे पहले उन्होंने आज सुबह न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा, हमलोग आप हाजी अली दरगाह में प्रवेश करेंगे. यह महिलाओं की एक ऐतिहासिक जीत है. तृप्ति देसाई ने उम्मीद जतायी है कि उन्हें दरगाह में प्रवेश में कोई दिक्कत नहीं होगी.

अमेरिकी लड़की ने ईमेल से दर्ज की रेप की शिकायत, गाइड समेत पांच लोगों पर लगाया आरोप

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस में एक फाइव स्टार होटल में एक अमेरिकी टूरिस्ट के साथ कथित तौर पर गैंगरेप होने की खबर है। एक एनजीओ ने आरोप लगाया है कि कनॉट प्लेस में एक होटल में मार्च महीने में पांच लोगों ने एक अमेरिकी महिला टूरिस्ट के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया।

पुलिस के मुताबिक ई-मेल के जरिए एनजीओ से मिली शिकायत की जांच की जा रही है जिसमें कहा गया है कि पांच लोगों ने पर्यटन और यात्रा संबंधी कुछ काम के बहाने अमेरिकी महिला के कमरे में घुस कर उसके साथ गैंगरेप किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला वापस अपने देश चली गई। वह डरी हुयी थी, इसलिए उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया। शिकायत की जांच की जा रही है और जांच के बाद कुछ दिनों में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

पीएम की तस्वीर छापने पर केवल 500 रुपए का जुर्माना!

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को अपने प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक ऐड में इस्तेमाल करने के लिए रिलायंस जियो पर 500 रुपए का जुर्माना लग सकता है। यह जुर्माना बिना इजाजत के ऐड में पीएम मोदी की फोटो इस्तेमाल करने को लेकर लगेगा। गुरुवार (1 दिसंबर) को सूचना एंव प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखित में जवाब दिया कि मोदी की फोटोग्राफ इस्तेमाल करने स पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से कोई इजाजत नहीं ली गई थी। हालांकि, रिलाइंस जियो ने अबतक इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सरकार से रिलायंस जियो के बारे में यह सवाल समाजवादी पार्टी से सांसद नीरज शेखर ने पूछा था। राज्यवर्धन ने उसके जवाब में माना कि सरकार को पता था कि रिलायंस ने पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया था। इसपर विपक्ष ने सवाल खड़ा करते हुए हंगामा किया और पूछा कि किसी निजी कंपनी के विज्ञापन में पीएम की तस्वीर कैसे इस्तेमाल हो गई ?

इसके साथ ही पेटीएम जैसे ई-वालेट कंपनी के ऐड में भी पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल हुआ था। उसको लेकर भी सवाल पूछा गया। विपक्ष ने आगे पूछा कि क्या पीएमओ ने दोनों कंपनी के खिलाफ बिना इजाजत के फोटो इस्तेमाल करने पर कोई कार्रवाई की? इसपर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ‘प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग निवारण) अधिनियम’ को खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा देखा जाता है। उन्होंने बताया था कि ऐड के खिलाफ उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली। लेकिन फिर भी हम कानून तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा देते हैं।’

कानून के सेक्शन तीन के हिसाब से किसी भी ‘विशिष्ट’ व्यक्ति के नाम या तस्वीर और चिन्ह को किसी लेन-देन, व्यापार के लिए बिना केंद्र सरकार की इजाजत के इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ‘विशिष्ट’ की लिस्ट में लगभग 3 दर्जन नाम और चिन्ह शामिल हैं जिनका इस्तेमाल बिना केंद्र सरकार की इजाजत के नहीं किया जा सकता। उसमें भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यों के गवर्नर, भारत या राज्य सरकार, महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, संयुक्त राष्ट्र संघ, अशोक चक्र और धर्म चक्र शामिल हैं।

PM मोदी करेंगे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शिरकत, कल आएंगे सरताज

अमृतसर : अमृतसर में आज से छठा मंत्री स्तरीय हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन शुरू होगा. यह सम्मेलन अफगानिस्तान पर इस्तांबुल प्रक्रिया का हिस्सा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति सम्मेलन में संबोधित करेंगे. सम्मेलन में 14 देशों के विदेश मंत्री जुटेंगे. हार्ट ऑफ एशिया में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज भी पहुंचेगे. हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी.

प्रधानमंत्री शनिवार शाम को अमृतसर पहुंचेगे और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी. सरताज अजीज रविवार को इस सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं. अजीज की अमृतसर यात्रा से पहले भारत ने कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सीमापार आतंकवाद की निरंतरता को नई सामान्य स्थिति के रूप में कभी स्वीकार नहीं करेगा. भारत ने स्पष्ट किया कि निरंतर आतंकवाद के माहौल में वार्ता नहीं हो सकती. भारत ने उरी में सैन्य ठिकाने पर हमले के बाद पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने करने का आह्वान किया था और हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में उसी दिशा में अपना प्रयास जारी रख सकता है. अक्तूबर में गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन में भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद की जननी करार दिया था.

भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अनुपस्थिति में वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे. सुषमा बीमार चल रही हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब स्थित अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पंजाब में भारत-पाक सीमा पर कड़ी चौकसी की जा रही है.

Friday, December 2, 2016

उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.2

नई दिल्ली : उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर गुरुवार रात मध्यम तीव्रता का भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 थी।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की इकाई राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, इस भूकंप का केन्द्र उत्तराखंड में भारत और नेपाल सीमा पर था।
अधिकारियों ने कहा कि यह भूकंप रात 10:22 बजे आया। इससे पहले दिन में हिमाचल प्रदेश में कुल्लू क्षेत्र में एक हल्का भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 थी। उन्होंने कहा कि यह भूकंप सुबह 4:12 बजे आया था।

आयकर संशोधन विधेयक के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिले 16 विपक्षी दल, हस्तक्षेप की मांग

नई दिल्ली : आयकर संशोधन विधेयक को लेकर सरकार पर हमले तेज करते हुए विपक्ष ने गुरुवार को इसके खिलाफ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से गुहार लगाई और आरोप लगाया कि इस विधेयक को संसदीय नियमों ओर प्रक्रियाओं को दरकिनार करते हुए लोकसभा में जल्दबाजी में पारित कराया गया है।

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदल, बसपा, सपा, द्रमुक, और राकांपा सहित 16 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति भवन में गुरुवार शाम प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोप लगाया गया है कि ‘कठोर और अधिनायकवादी’ सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का गला घोंट रही है। जदयू विपक्षी दलों के इस शिष्टमंडल का हिस्सा नहीं थी। उल्लेखनीय है कि जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी के कदम का समर्थन किया है।

विपक्ष के ज्ञापन में कहा गया है, ‘हम आपसे आग्रह करते हैं कि संविधान के प्रहरी और संरक्षक के तौर पर यहां दखल दें क्योंकि एक कठोर और अधिनायकवादी सरकार द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों को तार-तार किया जा रहा है। यह सरकार हमारी संसद के लोकतांत्रिक और विधायी प्रक्रिया का गला घोंट रही है।’ इसमें कहा गया है कि इस विधेयक को पारित करते हुए संविधान के अनिवार्य प्रावधानों और प्रक्रिया के नियमों का पूरी तरह हनन हुआ है।

विपक्ष के ज्ञापन के अनुसार लोकसभा के सदस्यों ने ये मुद्दे सदन में उठाए, लेकिन उनके लोकतांत्रिक अधिकारों की यह कहकर उपेक्षा की गई कि राष्ट्रपति की संस्तुति को लेकर प्रतीक्षा के लिए समय नहीं है क्योंकि यह विधेयक बहुत महत्वपूर्ण है।

विपक्ष के ज्ञापन में कहा गया है, ‘कानून में इसकी इजाजत नहीं है और राष्ट्रपति के प्राधिकार को कमतर करने जैसा है।’

विपक्षी शिष्टमंडल का हिस्सा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि विधेयक को पारित करते समय संसदीय प्रक्रिया का अनुसरण नहीं किया गया और संसद में भी लोगों की आवाज को बर्बरता से दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमने राष्ट्रपति से मुलाकात की क्योंकि इस विधेयक को बिना चर्चा के पारित कर दिया गया। देश में यह भावना है कि लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है।’

विपक्ष के ज्ञापन में कहा गया है कि नियम 82 के तहत यह अनिवार्य है कि मंत्री सदन को लिखित रूप से सूचित करें कि संशोधनों के लिए राष्ट्रपति की सिफारिश है या नहीं। तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि 16 विपक्षी दल साथ आए और राष्ट्रपति को बताया कि आयकर संशोधन विधेयक को कैसे लाया गया और पारित कराया गया।

मुलायम बोले- जवानों की दे देनी चाहिए खुली छूट

लखनऊ: सपा मुखिया और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने सीमा पर सैनिकों की शहादत पर चिन्ता व्यक्त करते हुए आज कहा कि जवानों को खुली छूट दे देनी चाहिए।

मुलायम ये कहा, ‘जवान सोते समय मारे जा रहे हैं। उन्हें खुली छूट कब मिलेगी। वे (पाकिस्तान) परमाणु बम की धमकी दे रहे हैं। यदि वे परमाणु बम इस्तेमाल भी कर लें, हमारे दो तीन शहर ध्वस्त होंगे। हिन्दुस्तान के पास भी कई परमाणु बम हैं और अगर हमने इस्तेमाल किया तो उनका (पाक) पूरा देश तबाह हो जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘जंग में दोनों तरफ हार होती है और कोई जीतता नहीं है। हम सदन (लोकसभा) में देश के मुद्दे उठाते हैं। हम राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाते हैं। सपा मानवीयता वाली पार्टी है और जंग की वकालत नहीं करती।’

मुलायम ने कहा कि सपा सरकार दंगों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि वह जाति, धर्म, भाषा आदि के आधार पर भेदभाव में यकीन नहीं करती।

नगरोटा हमले के बाद भारत की पाकिस्तान को खरी खरी

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के नगरोटा में हमले के बाद एक बार फिर केंद्र सरकार फिर से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर हमलावर हुई है।सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित कई हमले हैं।विकास स्वरूप ने कहा कि फिलहाल नगरोटा हमले से जुड़ी कुछ डीटेल्स का इंतजार किया जा रहा है, उसके बाद सरकार अपना अगला कदम तय करेगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित कई हमले सहे हैं। पार्लियामेंट पर हमला, 26/11 हमला, पठानकोट हमला, रामपुर में सीआरपीएफ पर हमला, अब ये नगरोटा का हमला।

ये कुछ ऐसे उदाहरण हैं जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि ये एक दो हफ्ते या महीने का मुद्दा नहीं है। हमें सिर्फ उसके बारे में नहीं सोचना चाहिए जो हुआ है, बल्कि उसके बारे में भी सोचना चाहिए जो नहीं हुआ है। सरकार ने इस हमले को काफी गंभीरता से लिया है।

विकास स्वरूप ने कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं सार्क के सभी देशों ने नेपाल को लिखा था कि सार्क का एक देश है जो दूसरे देश के आंतरिक मामलों में दखल दे रहा है। इसलिये उनके आरोप को मैं नकारता हूं, भारत बातचीत के लिये तैयार है, लेकिन उसके लिये माहौल होना चाहिए।

बंगाल में सेना की तैनाती पर भड़कीं ममता, कहा-इमरजेंसी जैसे हालात

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग के बाद राज्य सचिवालय नबन्ना के पास स्थित टोल प्लाजा से सैन्य कर्मियों को देर रात हटा लिया गया. दूसरे हुगली पुल के टोल प्लाजा पर सैन्यकर्मियों के लिए बनाए गए एक अस्थायी शेड को भी हटा दिया गया है.

हालांकि सैन्यकर्मियों को हटाने के बारे में सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी भी नबन्ना में ही हैं, जिन्होंने टोल प्लाजा से सैन्यकर्मियों के हटने तक कार्यालय छोड़ने से इनकार कर दिया था.

ममता बनर्जी का आरोप है कि प्रदेश सरकार को सूचित किए बगैर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर पलसित और दानकुनी के दो टोल प्लाजा पर सेना तैनात की गई है, जो 'अभूतपूर्व और गंभीर मुद्दा है.' राज्य सचिवालय से ममता ने कहा, 'राज्य सरकार को सूचित किए बगैर दो टोल प्लाजा पर सेना तैनात की गई है. यह बहुत गंभीर स्थिति है, आपातकाल से भी खराब.' ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में ही रुके रहने का फैसला करते हुए कहा कि जब तक टोल प्लाजा से सेना नहीं हटाई जाती, वह तब तक वहां से नहीं जाएंगी.

यह अटकल गलत है कि टोल प्लाजा को नियंत्रण में ले रहे हैं : सेना
इससे पहले, देर रात सेना ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल पुलिस की पूरी जानकारी और समन्वय के साथ नियमित अभ्‍यास कर रही है. सेना की पूर्वी कमान ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, 'सेना पश्चिम बंगाल पुलिस की पूरी जानकारी और समन्वय के साथ नियमित अभ्‍यास कर रही है. यह अटकल गलत है कि सेना टोल प्लाजा का नियंत्रण ले रही है'. कोलकाता पुलिस ने हालांकि कहा कि उसने सेना के इस अभ्‍यास पर सुरक्षा कारणों और यातायात समस्या की वजह से आपत्ति जताई थी.

ममता का सवाल, क्या इस देश में सेना द्वारा तख्ता पलट किया जा रहा है?
हालांकि, ममता ने कहा, 'उनका इरादा राजनीतिक, असंवैधानिक, बदले की भावना, अनैतिक, अलोकतांत्रिक है. मैंने निर्णय किया है कि जब तक सेना को इस सचिवालय के सामने से नहीं हटाया जाता है, मैं यहां से नहीं जाउंगी. मैं आज रात यहां ठहरूंगी. क्या इस देश में सेना द्वारा तख्ता पलट किया जा रहा है?'

ममता बोलीं- क्या यह संघीय व्यवस्था पर हमला है...
मुख्‍यमंत्री ने जानना चाहा, "क्या यह संघीय व्यवस्था पर हमला है. हम विस्तार में जानकारी चाहते हैं. मुख्य सचिव केंद्र को पत्र लिख रहे हैं. अवसर मिलने पर इस मुद्दे को लेकर मैं राष्ट्रपति से बात करूंगी. क्या देश में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया गया है?" मुख्यमंत्री ने कहा, "सेना हमारी संपति है. हमें उन पर गर्व है. हमें बड़ी अापदाओं और सांप्रदायिक तनाव के दौरान सेना की जरूरत होती है." उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानती कि क्या हुआ है. यदि छद्म अभ्यास है, तब भी राज्य सरकार को सूचित किया जाता है." ममता ने दावा किया कि टोल प्लाजा पर सेना तैनात होने के कारण लोगों में अफरा-तफरी है.

मैं पूरी स्थिति को करीब से देख रही हूं : ममता बनर्जी
ममता ने संवाददाताओं से कहा, 'वे (सेना) क्यों यहां खड़े हैं. पुलिस आयुक्त ने उन्हें जाने को कहा, लेकिन वे अब भी यहां खड़े हैं. मैं पूरी स्थिति को करीब से देख रही हूं. मैं अपने लोगों की संरक्षक हूं और जब तक सेना यहां खड़ी है, मैं सचिवालय से नहीं जा सकती'. ममता ने दावा किया, 'राज्य सरकार को सूचना दिए बगैर यहां सेना तैनात की गई है. यह अप्रत्याशित है और एक बहुत गंभीर मामला है'. उन्होंने कहा, 'यह सचिवालय एक संवेदनशील क्षेत्र है और टोल प्लाजा एक संवेदनशील जगह है. यहां सेना क्यों है? वे जो भी कारण दे रहे हैं, वह सही नहीं है. वे झूठ बोल रहे हैं. वे समय-समय पर अपने कारण बदल रहे हैं. गृह मंत्रालय के पास विभिन्न राज्यों में चल रहे वाहनों के संपूर्ण आंकड़े हैं'.

इस अभ्‍यास को लेकर चिंतित होने की कोई वजह नहीं है : रक्षा प्रवक्‍ता
इससे पहले एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा था कि लोड कैरियर्स के बारे में आंकड़ें हासिल करने के लिए सेना द्वारा देशभर में किए जाने वाले द्विवार्षिक अभ्‍यास को लेकर चिंतित होने की कोई वजह नहीं है. संपर्क करने पर एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना साल में दो बार देशभर में ऐसा अभ्यास करती है, जिसका लक्ष्य सड़कों के भारवहन संबंधी आंकड़े एकत्र करना होता है, जिसके मुश्किल घड़ी में सेना को उपलब्ध कराया जा सके. विंग कमांडर एसएस बिर्दी ने कहा, "इसमें चौंकाने वाला कुछ भी नहीं है क्योंकि यह सरकारी आदेश के अनुसार होता है."

Thursday, December 1, 2016

कर कानून से काले धन को सफेद बनाने की सहूलियत होगी: केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि कर कानून में प्रस्तावित बदलाव ईमानदार लोगों के साथ एक ‘धोखाधड़ी’ है और इसका उद्देश्य काले धन को सफेद बनाने में ‘सहूलियत प्रदान करना’ है। केजरीवाल इस मुद्दे पर ट्विटर पर वित्त मंत्री अरण जेटली से बहस में उलझ गए।

जेटली ने आप प्रमुख पर ‘तथ्यात्मक रूप से गलत’ बयान देने का आरोप लगाया, लेकिन केजरीवाल अपनी इस बात पर अड़े रहे कि केन्द्र लोगों के साथ ‘धोखाधड़ी’ कर रहा है। जेटली ने ट्वीट किया,‘‘ एक पूर्व आईआरएस अधिकारी को कराधान कानून में बदलाव को तथ्यात्मक रूप से गलत ढंग से क्यों पेश करना चाहिए।’’ इस पर केजरीवाल ने जवाब दिया,‘‘सर, पूर्व में काले धन पर जुर्माना 200 प्रतिशत था। अब आपने पीएमजीकेवाई पेश किया है जिसमें जुर्माना केवल 10 प्रतिशत है। आप और मैं एक ही बात कर रहे हैं। आपने इस तरह क्यों धोखा किया। ‘‘आपने ईमानदार लोगों को लाइन में लगाया और चोरों के लिए एक स्कीम ले आए। क्यों?’’

न्याय के लिए 1,000 किलोमीटर पैदल चलने वाले भारतीय की सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास से उस भारतीय व्यक्ति के बारे में रिपोर्ट मांगी जिसने दो साल में 1,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की थी क्योंकि स्वदेश वापसी के लिए विमान का टिकट हासिल करने के संबंध में अदालत की कार्यवाही में शामिल होने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। 

सुषमा ने ट्वीट किया,‘‘मैंने दुबई में भारतीय दूतावास से रिपोर्ट मांगी है।’’ तिरचिरापल्ली के मूल निवासी जगन्नाथ सेल्वराज दुबई के व्यस्त राजमार्गों पर गर्मी, धूल भरी आंधी और थकावट का सामना करते हुए अदालत की कार्यवाही में पहुंचा। वह सोनापुर में एक सार्वजनिक पार्क में रहता था और वहां से अदालत की एक तरफ की दूरी 22 किलोमीटर है। 

सोनापुर से करामा तक बस यात्रा में कुछ दिरहम लगते हैं, लेकिन सेल्वराज के पास बस से यात्रा करने का पैसा नहीं था जिससे उसे अदालत की प्रत्येक सुनवाई में शामिल होने के लिए एक तरफ की यात्रा में दो घंटे खर्च करने पर बाध्य होना पड़ा, जबकि वापसी में भी उसे इतना ही समय खर्च करना पड़ा। इन चार घंटों में उसने 44 किलोमीटर की यात्रा की और उसके मामले पर फैसला आने तक हर पखवाड़े उसे अदालत आना पड़ा।

ममता बनर्जी का विमान आसमान में चक्कर लगाता रहा, तृणमूल कांग्रेस ने षड्यंत्र का आरोप लगाया

कोलकाता: कोलकाता स्थित एनएससीबीआई हवाईअड्डे पर बुधवार रात निजी एयरलाइन कंपनी का एक विमान आधे घंटे से अधिक समय तक शहर के आसमान में चक्कर लगाता रहा जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सवार थीं. इस पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरोप लगाया कि यह पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को मारने का एक षड्यंत्र था.

एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि विमान ने पटना से निर्धारित समय से एक घंटे देरी से शाम सात बजकर 35 निनट पर उड़ान भरी और यहां तकनीकी कारणों से आसमान में आधे घंटे से अधिक समय तक चक्कर लगाने के बाद रात नौ बजे से कुछ समय पहले उतर गया. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी हवाईअड्डे पर ऐसी घटना कोई नई बात नहीं है.

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम, ममता के साथ उसी विमान में थे. उन्होंने यद्यपि विमान के उतरने के लिए एटीसी से ''अनुमति मिलने में देरी'' पर कड़ी आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि यह मुख्यमंत्री को मारने का एक षड्यंत्र है.

हकीम ने दावा किया कि पायलट ने कोलकाता से 180 किलोमीटर दूर घोषणा की कि विमान पांच मिनट के भीतर उतर जाएगा, विमान अंतत: आधे घंटे से अधिक समय बाद उतरा.

उन्होंने कहा, ''पायलट ने विमान को उतारने के लिए एटीसी से अनुमति मांगी क्योंकि विमान में ईंधन कम था लेकिन एटीसी ने विमान को रोके रखा.'' हकीम ने कहा, ''यह और कुछ नहीं बल्कि हमारे मुख्यमंत्री की हत्या का षड्यंत्र था क्योंकि उन्होंने नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाई है और जनविरोधी निर्णय के खिलाफ जन आंदोलन के लिए देश का दौरा कर रही हैं.'' संपर्क किए जाने पर एटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है.

उत्तर भारत में दूसरे दिन भी छाया कोहरा, सड़क, रेल व हवाई यातायात प्रभावित

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज लगातार दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली सहित आसपास के कई इलाके घने कोहरे में लिपटे हुए हैं। घने कोहरे की वजह से रेल और विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम देखी गई जिसकी वजह से उड़ानों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। इस दौरान 50 उड़ानों को रोक दिया गया।

कुछ देर बाद जब दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी थोड़ी ठीक हुई तब जाकर विमानों का परिचालन शुरू हुआ जिसमें पांच फ्लाइट्स का रूट बदला गया। कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स में देरी हुई है। दूसरी तरफ घने कोहरे से रेल सेवा भी प्रभावित हुई है। दिल्ली आनेवाली 60 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही है। दिल्ली से जानेवाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही है। साथ ही 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेल और विमान सेवाओं के अलावा सड़कों की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई है। सड़कों पर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में गाड़ियां तकरीबन रेंग रही है।

नगरोटा आतंकी हमला : पुलिस कर रही जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका की जांच


जम्मू: पुलिस इस बारे में जांच कर रही है कि नगरोटा में सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले के पीछे क्या आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का हाथ है. हमले में दो अधिकारियों और पांच जवान शहीद हो गए थे.

मारे गए तीन आतंकवादियों के पास से जैश ए मोहम्मद के अफजल गुरु दस्ते के नाम से लिखे उर्दू भाषा के दस्तावेज मिले थे.

पुलिस महानिदेशक के. राजेंद्र कुमार ने कहा, 'हम इन संबंधों के बारे में जांच कर रहे हैं. हम पूरे ब्योरे में जा रहे हैं तथा जांच शुरू हो चुकी है.'

अमेरिका से पांच हजार करोड़ में हॉवित्जर तोपों का सौदा, चीन सीमा पर होगी तैनाती

नई दिल्ली: बोफोर्स घोटाले के बाद पैदा हुए गतिरोध को तोड़ते हुए भारत और अमेरिका ने 145 एम-777 हल्के होवित्जर तोपों की खरीद के लिए 5000 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए. इन्हें चीन के साथ सीमा के निकट तैनात किया जाएगा. 1980 के दशक में हुए बोफोर्स घोटाले के बाद से तोपों की खरीद के लिए यह पहला सौदा है.

सूत्रों ने बताया, 'भारत ने आज स्वीकृति पत्र पर हस्ताक्षर किया जो इन तोपों के लिए भारत और अमेरिका के बीच अनुबंध को औपचारिक रूप देता है.' सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने तकरीबन 5000 करोड़ रुपये की लागत से 145 हल्के होवित्जर तोपों की खरीद से संबंधी सौदे को हरी झंडी दे दी थी. सौदे पर यहां शुरू हुई भारत-अमेरिका सहयोग समूह (एमसीजी) की दो दिवसीय बैठक में हस्ताक्षर किया गया.

भारत-अमेरिका एमसीजी एक मंच है, जिसकी स्थापना रणनीतिक और संचालन के स्तर पर एचक्यू इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ और अमेरिकी पैसिफिक कमान के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए किया गया था. बैठक अमेरिकी सह-अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल डेविड एच बर्जर, कमांडर अमेरिकी नौसैनिक कोर बल, पैसिफिक के लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ, सीआईएससी, एचक्यू आईडीएस से मुलाकात के साथ शुरू हुई. एमसीजी बैठक की सह-अध्यक्षता एयर मार्शल एएस भोंसले डीसीआईडीएस (ऑपरेशंस), एच क्यू आईडीएस ने की.

अमेरिकी रक्षा बलों का 260 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और भारतीय पक्ष की तरफ से तीन सेनाओं के एचक्यू और एचक्यू आईडीएस के कई अधिकारी द्विपक्षीय कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. एम-777 के मुद्दे पर सूत्रों ने बताया कि भारत ने अमेरिकी सरकार को एक अनुरोध पत्र भेजा था, जिसमें तोपों की खरीद को लेकर दिलचस्पी जताई गई थी. इन तोपों को अरुणाचल प्रदेश के उंचाई वाले क्षेत्रों और चीन की सीमा से लगे लद्दाख के क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.

अमेरिका ने स्वीकृति पत्र के साथ इसका जवाब दिया था और रक्षा मंत्रालय ने जून में सौदे की शर्तों पर गौर किया और इसे मंजूरी दे दी. जहां 25 तोप भारत में तैयार अवस्था में आएंगी, वहीं बाकी तोपों को महिंद्रा के साथ भागीदारी में भारत में स्थापित किए जाने वाली हथियार प्रणाली के लिए असेंबली इंटिग्रेशन एंड टेस्ट फैसिलिटी में जोडकर तैयार किया जाएगा.

Wednesday, September 24, 2014

Garba Drama Continues- Govt without any stand on the ban on the entry of Non-Hindus in Garba events

Two weeks after the controversial statement by BJP MLA Usha Thakur over the ban on Muslims in garba events, the Govt of MP seems with no stand on it. we are at the threshold of the festive season which will mark the beginning of garba events too. After the failure of love-jehal phenomenon in UP by-polls, now the MP govt seems sceptical about the implementation of this circular which was circulated to the event organisers. 
in this regard the representative groups of Hindu organisations also met the CM... But the controversy had already done a lot of damage to the ruling
party and thus now the CM seems scared of the results in case it backfires. 

Saturday, September 20, 2014

Serious allegations against RSS Yog Chief

RSS yog chief of Shahdol, Rambabu Gupta is facing serious allegations of capturing the Hanuman temple and molesting women's in the temple premises. Not only this, but the RSS worker has kept his name Vivekanand saraswati. A CD of the same proving the allegations had been shown. Other RSS workers who helped rambabu  are also facing these allegations. 

'can't sing the complete national song due to muslim's'- usha thakur's yet another controversial statement

MLA from Indore, Usha Thakur created yet another controversy by saying that Indian's can't sing the complete National song Vande Mataram due to Muslims. This statement have raised the eyebrows of many. The noteworthy thing is that a couple of days back, her statement stating ban of non-hindu's from entering the garba events have already created a lot of hue.  Though her own party is not showing any faith in the statement saying that it is a personal opinion as has nothing to do with the party. on the other hand congress has raised its voice against this statement and demanded the cancelation of  her membership of the assembly.