Showing posts with label BOLLYWOOD. Show all posts
Showing posts with label BOLLYWOOD. Show all posts

Monday, January 9, 2017

अदालत जारी है"सलमान खान हाजिर हो"

बालीवुड के सुल्तान की मुश्किले कम होती दिखायी नही दे रही ,सुपर स्टार सलमान खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक मामले में फैसला सुनाने के लिए जोधपुर की एक अदालत ने आज 18 जनवरी की तारीख तय की है और सलमान से उस दिन अदालत में मौजूद रहने को कहा.



सलमान पर जोधपुर के कांकणी गांव में फिल्म "हम साथ साथ है" की शुटिंग के दौरान दो काले हिरणों के कथित शिकार के दौरान कथित रूप से उन हथियारों का इस्तेमाल करने और रखने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी. उनके खिलाफ  1998 में पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत  वन विभाग ने मामला दर्ज कराया था।

कपिल शर्मा का इंतजार खत्म,बाबा रामदेव ने स्वीकार किया आमन्त्रण

Baba Ramdev  will appear soon in Kapil Sharma Show
 कपिल शर्मा और उनके शो के प्रोड्युसर  बेहद खुश है आखिर उनके शो मे आने के लिये TRP किंग बाबा रामदेव ने हामी जो भर दी है ,खबर एकदम पक्की है और इसके लिये जमकर तैय्यारी भी शुरु हो गयी है

टीआरपी के किंग हैं बाबा रामदेव
ऐसा नहीं है कि बाबा पहली बार किसी शो में आने वाले हैं. बाबा रामदेव टीवी की टीआरपी के किंग माने जाते हैं. उनके शो सलमान ख़ान के शो की तरह ही टीआरपी बटोरते हैं और बाबा जिस तरह योग के माध्यम से लोगों को शो में मोटिवेट करते हैं उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
पिछले महीने एक टीवी शो में बाबा रामदेव का मुकाबला रणवीर सिंह से हो गया था. बाबा के योगासन के आगे फिट रणवीर सिंह ने हार मान ली थी. सोशल मीडिया पर बाबा के समर्थकों ने इस वीडियो को खूब वायरल किया.
दूसरे शो में दिख चुके हैं बाबा
'सुपर डांसर' में भी बाबा रामदेव ने सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर अपीयरेंस दी थी. इस शो में बाबा के योगा को देखकर शिल्पा शेट्टी ने दांतों तले अगुलियां दबा ली थीं. शिल्पा शेट्टी भी योगा करती हैं और उनकी योगा की सीडी बाजारों में भी बिकती है.
अमिताभ बच्चन के शो मेंं आने पर एक बार कपिल शर्मा ने बड़ी तैयारी की थी और इस बार बाबा रामदेव के आने पर भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद जताई जा रही है. जल्दी ही मुंबई के गोरेगांव फिल्मसिटी में कपिल के सेट पर बाबा रामदेव के साथ शो शूट किया जाएगा. बाबा के शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

Wednesday, January 4, 2017

प्रियंका का हॉट वीडियो लीक

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड जाकर हॉट हो गई है.प्रियंका वहां पर इन दिनों ‘क्वांटिको s2′ की शूटिंग में व्यस्त है. प्रियंका का एक हॉट सीन इन दिनों लीक हो गया है तथा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जा रहा है. अब इसे जानबूझकर लीक किया गया है कि यह वास्तव में लीक हो गया है यह हॉलीवुड वाले ही जाने. बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा की अनुपस्थिति में उसे हॉट वीडियो बॉलीवुड के दर्शकों का मनोरंजन कर रहें हैं.
‘क्वांटिको-2’ की शूटिंग के दौरान प्रियंका का अभी तक का सबसे बोल्ड अंदाज़ सामने आया है. इस तस्वीर में प्रियंका का हॉट एंड सेक्सी लुक दिखाई दे रहा है. ‘क्वांटिको’ के पहले सीजन में भी प्रियंका ने खूब वाह-वाही लूटी थी.
 
क्वांटिको 2’ की शूटिंग के दौरान वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपने को-स्टार के साथ इंटिमेट सीन्स करती दिख रही हैं. 
 

Wednesday, December 7, 2016

पॉवरफुल डायलॉग्स के साथ शाहरुख़ खान ने कहा- "आ रहा हूं मैं"

मुंबई। बड़े परदे पर दमदार डायलॉग डिलेवरी के लिए मशहूर अस्सी की दशक की याद दिलाने के साथ शाहरुख़ खान ने आज अपनी फिल्म रईस का ट्रेलर जारी कर दिया है। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होगी।

राहुल ढोलकिया डायरेक्टेड फिल्म ' रईस ' का ट्रेलर आज देश के नौ शहरों में एक साथ रिलीज़ किया गया। किंग खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने फैन्स और मीडिया से मुखातिब हुए। इस ट्रेलर के आने के साथ किंग खान ने अपनी किंग ऑफ़ रोमांस वाली इमेज को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर डॉन वाला रूप दिखाया है। ट्रेलर फुल मसाला एंटरटेनर है और इसमें दमदार डायलॉग्स के भरपूर पंच हैं। और हां साथ में लैला-लैला कहती हुई सनी लियोनी का कातिलाना तड़का भी। रईस के ट्रेलर को किंग खान के जन्मदिन पर रिलीज़ होना था लेकिन शाहरुख़ ने उसे आगे बढ़वा दिया।


आज रिलीज़ हुए ट्रेलर को मुंबई सहित दिल्ली, इंदौर , अहमदाबाद , कोलकाता , बेंगलुरू , हैदराबाद , जयपुर और पंजाब के मोंगा में रिलीज़ किया गया। रईस 3500 स्क्रीन में अब 26 नही 25 जनवरी को ही रिलीज़ होगी यानि ठीक उसी दिन जिस दिन रितिक रोशन की काबिल को रिलीज़ किया जा रहा है। राकेश रोशन ने पहले पहले एक दिन डेट पीछे की थी और अब शाहरुख़ खान ने भी, जिनकी कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट भी रईस की एक प्रोड्यूसर है।

देखिए कैसे बाबा रामदेव ने इस एक्‍टर को खूब नाच-नचाया!



नई दिल्ली। रणवीर सिंह ने पहले पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया और जल्द ही 'पद्मावती' में में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में दिखेंगे। वहीं इस बीच, उनकी एक और इच्छा सामने आ गई है। वो बाबा रामदेव भी बनना चाहते हैं फिल्मी पर्दे पर। जी हां, रणवीर ने कहा है कि जब भी बाबा रामदेव की जिंदगी पर फिल्म बनेगी, वो उनकी भूमिका निभाना चाहेंगे।

आपको बता दें कि एक निजी चैनल के इवेंट में दोनों के बीच जबरदस्त ट्यूनिंग देखने को मिली। रणवीर एक सेशन के दौरान मंच से संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने बाबा रामदेव को हॉल में प्रवेश करते देखा और उन्हें डांस करने के लिए मंच पर आमंत्रित कर लिया। अब बाबा रामदेव ने डांस तो करने से मना कर दिया, मगर कुछ कठिन योगासन दिखाने को तैयार हो गए।

यह भी पढ़ें- शादी को लेकर अनुष्का की है ये प्लानिंग, क्या विराट भी सोचते हैं यही?

रणवीर ने भी मंच पर बाबा रामदेव का साथ दिया और 'बाजीराव मस्तानी' के 'मल्हारी' सॉन्ग पर योगासन करने लगे। मगर बाबा रामदेव के आगे चारों खाने चित्त हो गए।
इसका वीडियो भी सामने आया है, जो यह भी साबित करता है कि बाबा रामदेव को यूं ही योग गुरु नहीं कहा जाता। योगासन के बाद रणवीर ने हंसते हुए कहा कि वो बाबा रामदेव पर बनने वाली फिल्म में लीड रोल निभाएंगे। आपको बता दें कि रणवीर की अगली फिल्म 'बेफिक्रे' आने वाली है, जिसमें वो वाणी कपूर के साथ बिंदास तरीके से रोमांस फरमाते नजर आएंगे।

Saturday, December 3, 2016

फिल्म ‘काबिल’ अब 26 जनवरी की जगह 25 जनवरी को होगी रिलीज

मुंबई: ऋतिक रोशन और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ‘काबिल’ अब 26 जनवरी की बजाए एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज होगी। ‘काबिल’ पहले 26 जनवरी को शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ से भिडऩे वाली थी। 

फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की कि ‘काबिल’ तय रिलीज से एक दिन पहले 25 जनवरी की शाम को रिलीज होगी।  उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘राकेश रोशन :निर्र्माता: की ‘काबिल’ भारत में 25 जनवरी, 2017 :शाम को: रिलीज होगी और शाम छह बजे के शो से सिनेमाघरों में दिखायी जाएगी।’’  राकेश रोशन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘25 जनवरी को ‘काबिल’ नाम की एक खूबसूरत प्रेम कहानी का आनंद उठाएं।’’

गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वालों में कपिल दूसरे नंबर पर

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा की इन दिनों चांदी ही चांदी है। टीवी के बाद कपिल फिल्मों में काम कर रहे हैं और इसके बाद कपिल गूगल पर भी राज कर रहे हैं। दरअसल, याहू इंडिया ने गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले सिलेब्स की लिस्ट निकाली है, जिसमें कपिल दूसरे नंबर पर हैं।

लिस्ट में सलमान खान को पहला स्थान मिला है। वहीं कपिल शर्मा सभी सिलेब्स को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर अपना कब्जा जमाने में सफल साबित हुए हैं। कपिल के बाद अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान और आमिर खान का नंबर आता है। कपिल ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज 3' से की थी।उन्होंने शो को जीता भी था और वहीं से टीवी इंडस्ट्री में उनके सुनहरे सफर की शुरुआत हो गई थी।

कपिल ने अभी तक 'उस्तादों का उस्ताद', 'कॉमेडी सर्कस', 'स्टार या रॉकस्टार' जैसे शोज किए हैं। 2013 में उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की शुरुआत की। 2015 में उन्होंने 'किस किसको प्यार' करूं से बॉलीवुड में एंट्री भी मारी। 

प्रीति जिंटा के भाई ने किया सुसाइड, छोड़ा चार पन्नों का लेटर

मुंबई: हाल ही में शिमला में रहने वाले नितिन चौहान ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वह रिश्ते में फिल्म अभिनेत्री प्रिटी जिंटा के मौसेरे भाई और हिमुडा के वाइस प्रेसिडेंट यशवंत छाजटा का भांजा थे।

अापको बता दें कि उसके पिता जोगेंद्र सिंह पशुपालन विभाग से असिस्टेंट डायरेक्टर पद से रिटायर हैं। उसका घर न्यू शिमला के सेक्टर दो में एचएन बी 10 में है।

गौरतलब है कि कुछ ही महीनों पहले एक्ट्रैस प्रिटी जिंटा ने शादी की है। वह इन दिनों बॉलीवुड में कम ही दिखती है।

Wednesday, July 30, 2014

KANGANA AND IMRAAN TO SIZZLE TOGETHER

After producing path-breaking films - A Wednesday, Dev D, Barfi and Kai Po Che, to name a few - UTV Motion Pictures' next, KattiBatti, is a unique love story about new-age relationships. Directed by Nikhil Advani, it will see Imran Khan and KanganaRanaut pairing up for the first time.
The director says the script, written by debutant Anshul Singhal, was locked and worked on by the studio's creative team for a year. And then began the search for the perfect cast. "We wanted actors who would justify the script. I'm elated by the lead pair, as it has been a dream to work with Kangana - despite such a good body of work, she still brings humility to her craft. Imran, on the other hand, lends a fresh approach."

STUNT PACKED SINGHAM RETURNS TO WOO ALL
We hear that Ajay Devgn will be seen performing some novel stunt sequences in Rohit Shetty's Independence Day outing, Singham Returns.

Says a source associated with the movie, which releases on August 15, "Ajay has attempted different stunts this time. Two sequences in the trailer — Ajay getting thrown against the door of a jeep after an explosion and the way he steps out of a moving jeep to kick a goon — has generated curiosity among the audience. There are also a number of action sequences involving guns, shot in a way we haven't seen before."

THE 'KICK' ASS FLICK


Straight on, Kick is Bollywood biryani, a masala movie spiced with the superstardom of Salman Khan, garnished by charming Jacqueline, smouldered over the wry talent of Randeep Hooda. Kick is not for lovers of fine filmi foie gras, but for those who want a hearty Eid banquet to enjoy. AND just like many other salman movies, its another all based and staged on his personal charm and traits..

Shy Shaina (Jacqueline) meets eccentric Devi Lal (Salman) who will do anything - including beat up eve-teasing "micro-terrorists ki gang" - for a kick. The couple's love blossoms in a blaze of golden confetti but withers as Devi is unwilling to hold down boring jobs despite Shaina - who is a "magaz ki doctor" or psychiatrist - pleading.
As Devi walks away, even hot Inspector Himanshu (Randeep), who visits Shaina and her diplomat dad (Saurabh Shukla) in Poland, is unable to charm the broken-hearted girl. What happens when an amnesia-struck Devi shows up? And when he mysteriously appears in the super-robbery case Himanshu's determined to crack?

Kick is vintage Salman Khan, the star flipping from fun-loving Devi to dead-serious Devil with goofy, yet deadly grace...As Shiv Gajra, criminal head of a charitable trust, Nawazuddin tries too hard to be bad. His Faster Fenay-like 'tock' and hammy laugh get on your nerves but his role's sharp and small, restricted to "Pollen-d" and a bank sequence with, well, a shocking end.
But shocks aside, Kick has laughs too. A jail sequence involving Devi's pitaji (Mithun) is LOL-hilarious while there's unintended comedy too, including animation featuring Salman with a body suspiciously like Hrithik's and a Polish chase sequence involving a London Kings Cross bus. At times, the plot resembles the bus itself, wobbling madly until the next killer line.

whatever rating is given. one sure thing is that salman lovers wont miss it anyways...so enjoy the kick..