Showing posts with label कमलनाथ. Show all posts
Showing posts with label कमलनाथ. Show all posts

Monday, August 24, 2020

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर एमपी में टेंशन

      

CONGRESS PRESIDENT SONIA OR RAHUL
एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है,, कांग्रेस के बड़े नेताओं का एक गुट राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहता है ,,वहीं कांग्रेस के अधिकांश सीनियर लीडर सोनिया गांधी को ही अध्यक्ष बनाए रखना चाहते हैं ,,मध्यप्रदेश मैं भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सीनियर और युवा नेताओं की राय अलग अलग है ,,,आइये आपको बताते हैं कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का क्या है एम पी कनेक्शन......

    कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के साथ-साथ एक बार फिर यह चर्चाएं जोरों पर है कि सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी की बतौर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वापसी हो सकती है ,,,इन चर्चाओं के साथ मध्य प्रदेश में भी गांधी परिवार की पैरवी अलग अलग अंदाज में हो रही है ,,,कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे नेता सोनिया गांधी में आस्था जता रहे हैं तो वहीं अरुण यादव,, जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी जैसे युवा नेता राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं 

   कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के चलते गांधी परिवार के ही दो सदस्यों का नाम बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बार फिर लिया जा रहा है,, ऐसे में भाजपा को एक बार फिर निशाना साधने का मौका मिल गया है ,मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा यह कहते नजर आ रहे हैं कि मॉनिटर तो प्रिंसिपल का बेटा ही बनेगा  ।
       आने वाले समय में मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव है,, मध्यप्रदेश में उप चुनाव की तैयारी कमलनाथ की अगुवाई में हो रही है ,,इसका बड़ा कारण सोनिया गांधी द्वारा कमलनाथ को फ्री हैंड दिया जाना है,,, लेकिन यह बात भी तय है कि अगर राहुल गांधी बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमान संभालते हैं तो मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन पर इसका सीधा असर पड़ेगा ।

Wednesday, August 19, 2020

कमलनाथ होंगे नेता प्रतिपक्ष,, विधानसभा पहुंचा कांग्रेस का पत्र

 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे,, इस बाबत कांग्रेस की तरफ से विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र पहुंच गया है ,,,आपको बता दें कि इसके पहले भी यह तय कर दिया गया था कि कमलनाथ ही नेता प्रतिपक्ष होंगे लेकिन इसको लेकर कागजी प्रक्रिया आज कांग्रेस की तरफ से पूरी की गई......

उपचुनाव में परंपरागत फेक्टरों को मात दे सकता है जन आक्रोश, बीजेपी के लिए अधिकांश सीटों पर मुश्किल

मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के लिए मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं,, सबसे बड़ी मुश्किल बी जे पी के लिए ये है की चुनाव वास्तव में भाजपा बनाम कांग्रेस का ना रहकर भाजपा बनाम जनता हो गया है ,, एक अजीब सी नाराजगी हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस छोड़कर आए प्रत्याशियों के लिए साफ तौर पर नजर आ रही है ,, इसके अलावा 35 करोड़ के लेनदेन की बात भी कहीं ना कहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं के मन में बैठी हुई है! ,,, जिसने सभी संभावित प्रत्याशियों के लिए ज्यादा मुश्किलें खड़ी कर दी है , इतना ही नहीं लगभग 22 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय बड़े चेहरे मौजूद हैं ,, जो कांग्रेस छोड़कर आये भाजपाई प्रत्याशियों का चुपचाप विरोध करते नजर आ रहे हैं,, ऐसे में अब तक ग्वालियर चंबल में जीत हार का कारण रहे परंपरागत मुद्दे दरकिनार होते नजर आ रहे हैं ,चाहे वह जातिगत समीकरण हो या फिर बसपा शायद यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी के अब तक किए गए कोई भी प्रयास सफल नजर नहीं आ रहे हैं , देखना यह होगा कि 22 अगस्त से अपना चुनावी दौरा शुरू कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया क्या इन हालातों को बदल पाते हैं या नहीं..... लेकिन पिछले कुछ दिनों से देखा गया है कि एक आक्रोश ग्वालियर चंबल में सिंधिया समर्थकों के लिए लगातार पनपता नजर आ रहा है ,,जहां पर भी सिंधिया समर्थक प्रत्याशी प्रचार के लिए जा रहे हैं वहां पर लोग उनको घेर रहे हैं, और विरोध करते नजर आ रहे हैं ....

Tuesday, July 24, 2018

ये है 2018 के कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सम्भावित सूची

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए सितम्बर तक लगभग 130 उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी...ये सूची दो भागों में जारी हो सकती है एक अगस्त के आखिरी हफ्ते में और दूसरी सितम्बर के पहले हफ्ते में...सूत्रों के मुताबिक पहली सूची के लगभग 70 नामों को अब तक तय किया जा चुका है जिसमे दो विधायक कमलेश शाह और गोवर्धन उपाध्याय के अलावा सभी वर्तमान विधायको के नाम हैं आइये बताते है कौनसे वो नाम है जो कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल हो सकते हैं-
ग्राफिक्स
गोविंद सिंह राजपूत-सुरखी
सुरेंद्र चौधरी-नारियावल
आलोक चतुर्वेदी-छत्तरपुर
सुखदेव पांसे-मुलताई
सज्जन सिंह वर्मा-सोनकच्छ
प्रभुराम-सांची
अरुणोदय चौबे-खुरई
पी सी शर्मा-भोपाल मध्य
रामनिवास रावत-विजयपुर
हेमन्त कटारे-अटेर
गोविंद सिंह-लहार
लाखन सिंह यादव-भितरवार
इमारती देवी-डबरा
शकुंतला खटीक-करैरा
के पी सिंह-पिछोर
महेंद्र सिंह यादव-कोलारस
महेंद्र सिंह सिसोदिया-बम्होरी
जयवर्धन सिंह-राघोगढ़
गोपालसिंह चौहान-चंदेरी
बृजेन्द्र सिंह-मुंगावली
हर्ष यादव-देवरी
दिनेश अहिरवार-जतारा
चंद्रा गौर-खरगापुर
विक्रम सिंह-राजनगर
प्रताप सिंह-जबेरा
मुकेश नायक-पवई
नीलांशु चतुर्वेदी-चित्रकूट
यादवेंद्र सिंह-नागौद
राजेन्द्र सिंह-अमरपाटन
सुखेन्द्र सिंह-मऊगंज
सुंदरलाल तिवारी-गूढ़
अजय सिंह-चुरहट
कमलेश्वर पटेल-सिंहावल
सरस्वती सिंह-चितरंगी
रामपाल सिंह-ब्यौहारी
मनोज अग्रवाल-कोतमा
फुन्देलाल मार्को-पुष्पराजगढ़
सौरभ सिंह-बहोरीबंद
नीलेश अवस्थी-पाटन
तरुण भानोत-जबलपुर पश्चिम
ओमकार सिंह मरकाम-डिंडोरी
संजीव उइके-मण्डला
संजय उइके-बैहर
हिना कांवरे-लांजी
मधु भगत-परसवाड़ा
रजनीश सिंह-केवलारी
योगेंद्र सिंह-लखनादौन
सोहनलाल वाल्मीक-परासिया
जतन उइके-पांढुर्ना
रामकिशोर दोगने-हरदा
निशंक जैन-गंजबासौदा
आरिफ अकील-भोपाल उत्तर
शैलेन्द्र पटेल-इछावर
गिरीश भंडारी-नरसिंहगढ़
झुमा सोलंकी-भीकनगांव
सचिन यादव-कसरावद
विजयसिंह सोलंकी-भगवानपुरा
बाला बच्चन-राजपुर
रमेश पटेल-बड़वानी
उमंग सिंघार-गंधवानी
हनी बघेल-कुक्षि
जीतू पटवारी-राउ
हरदीप डंक-सुवासरा
लखन घंघोरिया-जबलपुर पूर्व
यादवेंद्र सिंह-टीकमगढ़
अभय मिश्र-सेमरिया