Showing posts with label #cirkus #ganpath #Ranveer singh #Tiger shroff. Show all posts
Showing posts with label #cirkus #ganpath #Ranveer singh #Tiger shroff. Show all posts

Thursday, May 12, 2022

टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह अब आमने-सामने

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह  ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म "सर्कस" की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है | उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया हैं | रणवीर की फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी और उनकी फिल्म का टाइगर श्रॉफ  की गणपत के साथ क्लैश होने वाला है | रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे और उनका ये आमने-सामने होना बहुत है मज़ेदार होने वाला है |
फिल्म निमार्ता रोहित शेट्टी ने मंगलवार को अपनी आगामी कॉमेडी-ड्रामा 'सर्कस' के फर्स्ट लुक पोस्टर का अनावरण किया, जो कथित तौर पर शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एर्स' का रूपांतरण है. क्रिसमस 2022 के करीब फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है | पहले यह 15 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड के कारण इसे टाल दिया गया | रणवीर और टाइगर बॉक्स ऑफिस पर फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने वाले हैं |