Saturday, March 1, 2025
भोपाल की फैक्ट्री में आग, इंतजामों पर सवाल
भोपाल फैक्ट्री में लगी आग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। इसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग इतनी भीषण थी कि लपटें दूर-दूर तक साफ दिखाई दे रहीं थी। हालांकि दमकलकर्मियों ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया गोविंदपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आसमान में धुएं का गुबार दिखा। बता दें यहां करीब 1.30 बजे चिंगारी आग बनी और फिर आग बबूला होती चली गई। जिसके बाद डाक्यूमेंट्स को सुरक्षित निकालने का काम किया गया। लेकिन लगभग 2 से ढाई घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया।
आनंद आर्गनाइज इंडस्ट्रियल सॉल्वेंट की इंडस्ट्री है। जिस समय आग भड़की उस समय फैक्ट्री में करी 40 हजार लीटर प्रोडक्ट रखा हुआ था। हालांकि घटना के दौरान कोई भी फैक्ट्री के अंदर नहीं था जिसके चलते कोई भी जन हानि की खबर सामने नहीं आई।
मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ी और टैंकरों ने लगातार रीफिंलिंग कर आग बुझाने के तमाम प्रयास किए। बाबजूद उसके पानी केमिकल में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था। पानी डालने के बाद आग फिर से धधक रही थी। जिसके बाद जसीबी की मदद से दिवार गिराकर फॉर्म से आग बुझाने के प्रयास किए गए जो कहीं न कहीं कारगार साबित हुई।
केमिकल फैक्ट्री में लगी ये नगर निगम के तमाम दावों को कटघरे में खड़ा करती नजर आती है। जो आग पर एक घंटे में काबू सकते थे उसे बुझाने के लिए जिला प्रशासन को 5 घंटे का वक्त लगा। भोपाल प्रशासन के पास केमिकल वाली आग बुझाने के लिए न तो क्रेन थी और न ही आग को काबू करने वाला केमिकल। ऐसे में सवाल ये उठता है कि भविष्य में अगर ऐसी अनहोनी होती है तो उसके लिए भोपाल कितना तैयार है। हालांकि इस मामले में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन प्रशासन के सारे इंतेजाम फेल होते नजर आए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment