Thursday, February 20, 2025
सीएम डॉ मोहन यादव की मेहनत का प्रतिफल मिलेगा GIS में
डॉ मोहन यादव द्वारा सीएम पद की शपथ लेने के बाद किए जा रहे प्रयासों के प्रतिफल 1 साल में ही नजर आने लगे हैं,,सूबे को औद्योगिक विकास में नंबर वन लाने की उनकी कोशिश अब रंग लाने लगी है,,जिसकी तस्वीर भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नजर आने वाली है, पहली बार देश के तमाम शीर्ष उद्योगपति इस समिट में एक साथ नजर आएंगे
राजधानी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेहमानों की फेहरिस्त फाइनल हो गई है, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले उद्योग समूहों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक समिट के लिए करीब 22 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसमें उद्योग जगत से जुड़ीं महिलाएं भी शिरकत कर रही हैं। बता दें कि भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
ये बड़े उद्योगपति होंगे शामिल
अडाणी इंडस्ट्री के चेयरमैन गौतम अडाणी
बिरला ग्रुप के कुमारमंगलम बिड़ला
गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज
सिंघानिया
फोर्स मोटर्स के अभय फिरोदिया के आने की सहमति
इन्वेस्टर्स समिट के लिए 22 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं, इनमें 3 हजार महिलाएं भी हैं। इनमें से 1300 महिलाएं एमएसएमई और स्टार्टअप समिट में भागीदारी करेंगी। पारले ग्रुप की सीईओ शाउना चौहान ने भी समिट में शामिल होने के लिए सहमति दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment