Thursday, August 15, 2024
मुश्किल में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ! सुप्रीम कोर्ट ने दिए एसआईटी गठन के निर्देश
मध्य प्रदेश सरकार के सीनियर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुश्किल में नजर आ रहे है , एक याचिकापर कोर्ट ने एसआईटी गठन के आदेश दिए गए हैं,, इसमें यह भी कहा गया है की एक लापता व्यक्ति के मामले में पुलिस को मामला दर्ज करना चाहिए ,,,, ओबीसी महासभा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है की गोविंद सिंह राजपूत मामले में जो एसआईटी गठन हो उसमे सीधी भर्ती के आईपीएस अधिकारी को शामिल किया जाए,मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जांच में सहयोग की बात कही है,और कहा है उनके खिलाफ कोई सीधी टिप्पणी नही की गई है ,,उनके खिलाफ अनर्गल प्रचार किया जा रहा है!
सुप्रीम कोर्ट ने सागर के मानसिंह पटेल नाम के शख्स की रहस्यमय गुमशुदगी की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) के गठन का आदेश दिया है. यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब मानसिंह के बेटे सीताराम पटेल ने गंभीर आरोप लगाए. सीताराम ने तब मध्य प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर अपने पिता की गुमशुदगी और उनकी पुश्तैनी जमीन को अवैध तरीके से कब्जाने का आरोप लगाया था.अब इस मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान भी आ गया है उन्होंने कहा है कि कोर्ट ने उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नही की है बल्कि एसआईटी गठन की बात कही है और वो जांच में सहयोग करेंगे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment