Thursday, August 1, 2024

मध्य प्रदेश में मंत्रियो के जिलों के प्रभार की पॉलिसी बनी ,जानिए कौन होगा किस जिले का प्रभारी

मध्य प्रदेश में किस मंत्री को कौन सा जिला दिया जाएगा इसको लेकर पॉलिसी बनाने में लगातार देरी होती रही है, लेकिन अब माना जा रहा है कि मंत्रियों के प्रभार के जिले आवंटन के लिए पॉलिसी तैयार हो गई है, शुरुआती दौर में बड़े मंत्रियों की पसंद के चलते इसमें लगातार देरी हो रही थी, अब तय किया गया है की बड़े मंत्रियों को उनके गृह जिले का प्रभार भी दिया जा सकता है, इस तरह अगर हम देखें तो कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर का, राजेंद्र शुक्ला को रीवा का ,राकेश सिंह को जबलपुर का प्रभार दिया जा सकता है , इसके अलावा प्रह्लाद पटेल को संभावना जताई जा रही है की नरसिंहपुर या भोपाल का प्रभारी बनाया जा सकता है, इसी तरह बात करें तो उदय प्रताप सिंह को होशंगाबाद का,, जगदीश देवड़ा को मंदसौर और रतलाम का , चेतन कश्यप को धार का प्रभारी बनाया जा सकता है , मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसको लेकर अब जल्द ही फैसला कर सकते हैं मंत्रियों के प्रभार के जिले घोषित होते ही मध्य प्रदेश में नई ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की भी तैयारी है , जिसमें प्रभारी मंत्रियोों को एक बार फिर जिलों के अंदर के तबादले विभागीय समन्वय के साथ करने के अधिकार दिए जा सकते हैं...

No comments: