भोपाल। आज देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा पर शुभकामनाएं और बधाई दी। सीएम डॉ मोहन यादव ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मेरी ओर से प्रदेशवासियों और सभी देशवासियों को बधाई... हमारी सरकार ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों का नाम बदलकर कुलगुरु किया है क्योंकि गुरु परंपरा हमारी आदिकाल से चली आ रही है। हमारी संस्कृति, शिक्षा और जीवन शैली के बलबूते पर भारत दुनिया का सदैव नेतृत्व करता रहा है। ऐसा माना जाता है कि अपने गुरुकुल की स्थापना के बलबूते पर मानव संस्कृति के लिए जानी जाती है। आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मेरी अपनी ओर से सभी आध्यात्मिक संतो, शिक्षकों, प्राध्यापक, कुलगुरु और और पूरे प्रदेशवासियों को बधाई।
No comments:
Post a Comment