भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। विधानसभा हारने के बाद हार की जिम्मेदारी लेने वाले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। पार्टी के कई नेता पटवारी से नाखुश है। तो अब धीरे-धीरे नेताओं की नाराजगी भी खुलकर सामने आने लगी है। पार्टी के नेता अमिताभ अग्निहोत्री ने अब पटवारी के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल दिया है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी से जीतू पटवारी की शिकायत कर पदमुक्त करने का निवेदन किया है। साथ ही कहा है कि अगर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस मामले में एक्शन नहीं लेंगे तो मैं कांग्रेस नेताओं के बीजेपी सरकार से लेनदेन का प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए खुलासा करूंगा।
फैक्ट फाइंडिंग कमिटी से की शिकायत
दरअसल कांग्रेस नेता अमिताभ अग्निहोत्री ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और जितेंद्र सिंह की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि जीतू पटवारी ‘घमंडी’ हैं। उनके घमंडी स्वभाव की वजह से कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के भीतर BJP के कितने जासूस हैं इसकी जांच होनी चाहिए। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के ढेरों नेता BJP सरकार से ‘उपकृत’ हैं। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ पैसे वालों और पट्ठेबाज़ों की दुकान चल रही है। अगर खरगे एक्शन नहीं लेंगे तो मैं कांग्रेस नेताओं के BJP सरकार से लेनदेन का प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए खुलासा करूंगा। साथ ही उन्होंने 4 पन्नों के शिकायत पत्र में कई सवाल उठाए हैं।
No comments:
Post a Comment