Friday, July 12, 2024

"तालाब की तरह संगठन की सफाई भी जरूरी", बीजेपी नेता ने सीएम के सामने भरे मंच से दिया बड़ा बयान



भोपाल। राजधानी भोपाल में आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने 5 नंबर स्थित जवाहर उद्यान में नीर नवजीवन का परियोजना का शुभारंभ किया। इसी के साथ सीएम ने बीजेपी नेताओं के साथ तालाब के किनारे पौधा रोपण भी किया। सीएम के साथ सांसद आलोक शर्मा, विधायक सबनानी, महापौर मालती राय मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा राजधानी भोपाल में बहुत सुंदरता है,हर तरफ झील और तालाब है यहां जो एक बार आकर रहता है वह यही का होकर रह जाता है,यहां जो जल संरचना है उन्हें साफ और स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है,उसी कड़ी में आज एक स्कूली बच्ची के द्वारा एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिससे चलते इस तालाब का पानी साफ होगा,समाज के बाकी लोगों को भी आगे आना होगा ताकि सभी जल संरचनाओं को स्वच्छ बनाया जा सके, जब जल संरक्षण स्वच्छ रहेगी तो मनुष्य का जीवन भी स्वस्थ होगा।


12वीं की छात्रा ने तैयार की परियोजना

इस कार्यक्रम के दौरान नीर नवजीवन परियोजना को तैयार करने वाली ईशना अग्रवाल ने सभी को इस परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि हम युवा है हमें अपने शहर की जल संरचना को शुद्ध रखने के लिए आगे आना होगा इसीलिए मैंने यह प्रोजेक्ट बनाया है इस प्रोजेक्ट से न केवल तालाबों का पानी स्वच्छ होगा बल्कि इन तालाब में रहने वाले जीव जंतुओं को भोजन भी प्राप्त होगा। बता दें ईशना संस्कार वैली स्कूल को 12 वीं की छात्रा है जिसने ये परियोजना को तैयार किया है।


रघुनंदन शर्मा का विवादित बयान

इस दौरान पूर्व राज्यसभा के सदस्य रघुनंदन शर्मा ने सीएम डॉ. मोहन से भरे मंच से कहा कि जैसे ये छोटी सी झील के सुद्धिकरण का अभियान चलाया जा रहा है ठीक उसी प्रकार आपको मध्यप्रदेश के शासन और प्रशासन में भी शुद्धिकरण का अभियान चलाना है। वहां भी बहुत गंदगी है। वो गंदगी नजर नहीं आती है वो तल के नीचे छिपी हुई गंदगी है उस गंदगी को आप उसे आप तेज इच्छाशक्ति और तेज प्रबल बल के कारण आप उस गंदगी को खत्म कर पाएंगे ऐसा मुझे विश्वास है।




रघुनंदन शर्मा के बयान पर जयवर्धन सिंह 


उधर, बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा के बयान पर कांग्रेस विधायक ने पलटपार किया है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि मैं सीएम से आग्रह करूंगा की वे पार्टी के वरिष्ठ नेता की बातों को गंभीरता से लें क्योंकि 17 सालों में शिवराज सिंह के राज में जो भ्रष्टाचार की गंदगी फैल गई है उसे हनमें दूर करना है। पुन: मध्यप्रदेश की स्वच्छ छवि बनानी है। लेकिन ये तब ही संभब हो पाएगा जब व्यापंम-2 यानि नर्सिंग घोटाले की जांच होगी। वर्तमान में उन्हीं के मंत्री, उन्ही के कुलपति बैठे है जबलपुर युनिवर्सिटी में जिनकी इस घोटाले में अहम भूमिका रही है। अब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई है। जब हमने इस मुद्दें को सदन में ताकत से उठाया तो भाजपा बैखला गई। विधानसभा पूरी नहीं चलने दी 5 दिन में ही विधानसभा की कार्यवाही की खत्म कर दी गई। वहीं रघुनंदन शर्मा कह रहे है कि प्रदेश में भाजपा के शासन में जो भ्रष्टाचार की गंदगी फैल गई है उसे साफ किया जाए।




#raghunandansharma #raghunandansharmavivaditbayan #raghunandansharmacontroversialstatement,raghunandan sharma,bjp raghunandan sharma,raghunandan sharma bjp,bjp leader raghunandan sharma का बयान,mla raghunandan rao,rss leader raghunandan sharma,raghunandan sharma ने उठाए सवाल,raghunandan rao,who is raghunandan sharma,raghunandan sharma kaun hai, mp neer nav jivan mission, jal ganga samvardhan abhiyan, cm mohan yadav

No comments: