भोपाल। रोजमर्रा के जीवन में महंगाई से लोगों का हाल वैसे ही बैहाल है कि अब आम जन पर महंगाई की दोहरी मार पड़ने जा रही है। अमूल और मदर डेरी के बाद अब सांची ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए है। जो कि आज से प्रभावी हो गए है। सांची दुग्ध संघ ने दूध के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। सांची का चाय स्पेशल दूध 50 रुपये लीटर से बढ़कर 52 रुपये लीटर हो गया है। सांची टोंड मिल्क 52 से बढ़कर 54 रुपये प्रति लीटर हो गया है। फुल क्रीम दूध के दाम 64 से बढ़कर 66 रुपए हो गए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में दूध की मांग और पूर्ति को देखते हुए दुग्ध संघ ने ये फैसला किया है। प्रदेश में दूध की खपत लगातार बढ़ती जा रही है और दामों में भी तेजी देखने को मिली है। सांची दूध की मांग बढ़ने के चलते ये फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बिकने वाला दूध सांची का है। राजधानी भोपाल में ही सांची दूध की खपत लगभग 3 लाख लीटर है। हालांकि सांची दूध संघ ने मात्र दूध के दाम बढ़ाए है, इसके अलावा कोई भी डेरी आईटम में बढ़ोत्तरी नहीं है। सांची दूध के बढ़े हुए दाम बुधवार से ही लागू हो गए है। दुग्ध संघ ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सांची दूध के पैकेटों पर प्रकाशित पुरानी कीमतों को रद्द माना जाएगा।
No comments:
Post a Comment