Sunday, February 18, 2024

जानिए क्या है कमलनाथ का प्लान बी

इन दोनों कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलें लगातार लगाई जा रही है लेकिन कई तकनीकी कारण है जिससे माना जा सकता है कि कमलनाथ सीधे भाजपा में एंट्री नहीं लेंगे, उनके बेटे नकुलनाथ जरूर सीधे भाजपा में एंट्री ले सकते हैं वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ के संदर्भ में यह कहा जा रहा है कि वह एक नए सिरे से सोच रहे हैं और कांग्रेस पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं उनके साथ फिलहाल लगभग 14 विधायक है कमलनाथ और उनके कुछ समर्थक फिलहाल इस कोशिश में है कि वह आठ विधायकों का समर्थन और हासिल करने कर ले ताकि अगर ताकि एक तिहाई के जादुई आंकड़े के साथ पार्टी छोड़ने पर विधायकों की विधायक की जाने का डर ना रहे,, लेकिन दूसरी तरफ खबर यह भी है की छिंदवाड़ा में महाआआयोजन की तैयारी है जिसमें कांग्रेस के दो राष्ट्रीय नेता और दो सांसद भी कमलनाथ के साथ पार्टी छोड़ देंगे इतना ही नहीं 14 विधायक और तीन महापौर के भी पार्टी छोड़ने की पूरी तैयारी है...

No comments: