Friday, October 20, 2023

मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद मुकाबला हुआ बराबरी का

मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे नामांकन की तारीख नजदीक आते जा रही है, विधानसभा चुनाव में मुकाबला भाजपा कांग्रेस के बीच रोचक होता जा रहा है एक तरह से देखें फिलहाल तो अब दोनों ही पार्टियों लगभग बराबरी पर आ गई हैं ,लगभग 2 महीने पहले माना जा रहा था कि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सरकार बना लेगी लेकिन लाडली बहना योजना और बीजेपी में अमित शाह की रणनीति ने तस्वीर को बदला है फिलहाल दोनों ही पार्टियों लगभग 110-110 सीटें जीतती नजर आ रही हैं जानते हैं क्या हो सकता है क्षेत्रवार सीटों का गणित
सबसे पहले चर्चित सर्वे की रिपोर्ट टाइम्स नाऊ के अनुसार बीजेपी को 102 से 110 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 118 से 128 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि अन्य दलों को 02 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 2023 के चुनाव में 42.8 फीसदी वोट मिल सकता है। वहीं, कांग्रेस को 43. 8 फीसदी वोट मिल रहा है। जबकि अन्य के खाते में 13.40 वोट फीसदी जा सकता है। abp न्यूज सी वोटर के सर्वे के मुताबिक कुल सीट- 230 कांग्रेस-113-125 बीजेपी-104-116 बीएसपी-0-2 अन्य-0-3 सीटों का अनुमान है हालांकि ये सर्वे कुछ दिनों पहले के हैं और वर्तमान परिस्थितियों की बात की जाए तो परिस्थितियों बदलती नजर आने लगी हैं कांग्रेस ने एक सीट छोड़कर सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, और प्रत्याशियों की घोषणा के बात तस्वीर बदली है खास तौर पर विंध्य में कांग्रेस 2018 के मुकाबले जितनी ज्यादा सीट जीतने की उम्मीद कर रही थी उसमें अब फर्क आ सकता है ग्वालियर चंबल में भी नरेंद्र सिंह तोमर जैसे नेता को मैदान में उतरने के बाद भाजपा थोड़ा बेहतर कर सकती है ऐसे में फिलहाल जो तस्वीर बन रही है उससे लग रहा है कि अब कांग्रेस बेहद मामूली बढ़त से ही आगे है और मुकाबला बराबरी का हो गया है

No comments: