Wednesday, October 18, 2023

सिद्धार्थ तिवारी भाजपा में शामिल,श्रींनिवास तिवारी के पोते है सिद्धार्थ

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज नेता लगातार दल बदल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची आने के बाद दल बदल की सियासत और भी तेज हो गई है. विंध्य में कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व सांसद और विधायक रहे सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी (Siddharth Tiwari) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धार्थ तिवारी त्योंथर विधानसभा सीट से दावेदारी ठोक सकते हैं. विकास देखकर बीजेपी में शामिल हुआ: सिद्धार्थ बीजेपी में शामिल होने के बाद सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि देश में जो विकास हुआ है उसके कारण बीजेपी में शामिल हुआ, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि वे बीजेपी और पीएम मोदी की विचारधारा को अपनाते हुए बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

No comments: