Friday, October 20, 2023

एमपी कांग्रेस की दूसरी सूची जारी गोटेगांव, पिछोर समय तीन उम्मीदवार बदले गए

मध्य प्रदेश विधानसभा
चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। दूसरी सूची में 88 नाम घोषित किए गए। दतिया, picchore और गोटेगांव से उम्मीदवार बदले गए। कांग्रेस ने जारी की 88 प्रत्याशियो की सूची भोपाल के दक्षिण पश्चिम से पूर्व मंत्री पीपी शर्मा को बनाए उम्मीदवार हुजुर विधानसभा सीट से नरेश ज्ञानचंदानी को बनाया उम्मीदवार 2018 में हुजूर विधानसभा से लड़ चुके हैं नरेश ज्ञानचंदानी भोपाल उत्तर से आतिफ अकील को बनाया गया उम्मीद्वार भोपाल की गोविंदपुरा सीट से दिग्विजय सिंह के समर्थक रविंद्र साहू को बनाया गया प्रत्याशी कांग्रेस ने दतिया और पिचौर विधानसभा से भी बदले प्रत्याशी दतिया विधानसभा से राजेन्द्र भारती को बनाया उम्मीद्वार पहले अवधेश नायक को बनाया गया था प्रत्याशी पिछौर विधानसभा क्षेत्र से शैलेंद्र सिंह की जगह बनाया गया अरविन्द सिंह लोधी को प्रत्याशी

No comments: