Wednesday, October 18, 2023
20 अक्टूबर को आएगी एमपी बीजेपी की आखिरी सूची, कई चौंकाने वाले नाम होंगे शामिल, सिंधिया पर भी होगा सस्पेंस खत्म
मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बची हुई सीटों के लिए मंगलवार देर रात तक मंथन किया इसके बाद यह माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सूची 20 अक्टूबर तक आ जाएगी,, इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम शामिल होने वाले हैं, सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नाम नर्मदा पुरम जिले से आ सकते हैं जहां से दो वर्तमान विधायकों का टिकिट कटना तय रहा है,,
नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस ने एकमुश्त 144 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया। वहीं, भाजपा ने अब तक अपनी चार सूची जारी की है, जिसमें 136 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। अब भाजपा की पांचवीं सूची मंगलवार को आने के कयास लगाए जा रहे थे। अब यह सूची बुधवार को आने की चर्चा है।
इस सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी आ सकता है माना जा रहा है कि सिंधिया शिवपुरी की बजाय ग्वालियर या गुना की किसी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं
अब तक भाजपा ने इन नामो की घोषणा कर दी है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment