Wednesday, May 24, 2023
जून में हो सकते हैं एमपी की सियासत में बड़े बदलाव
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं वैसे वैसे सियासी दलों में उठापटक का दौर शुरू होता जा रहा है, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में जून में कुछ बड़े बदलाव देख सकते हैं आइए जानते हैं क्या हो सकते हैं यह बदलाव
माना जा रहा है कि 10 जून के लगभग दिल्ली में पीएम मोदी अपने कैबिनेट में बड़ा बदलाव कर सकते हैं, यह बदलाव 4 राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर किया जा सकता है इन बदलावों से मध्यप्रदेश खासा प्रभावित हो सकता है माना जा रहा है वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को कैबिनेट में जगह मिल सकती है वहीं माना यह भी जा रहा है कि भाजपा संगठन का कोई केंद्रीय पदाधिकारी या केंद्रीय मंत्रिमंडल का कोई सदस्य प्रदेश के संगठन प्रमुख की भूमिका में लाया जा सकता है
इन दिनों सागर के मंत्रियों की आपसी खींचतान जमकर चर्चा में है इसकी वजह भी जल्द होने वाले शिवराज कैबिनेट में बदलाव की अटकलें हैं उम्रदराज गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत लगातार विवादों में होने के कारण कैबिनेट से हटाए जा सकते है जिसके चलते दोनों मंत्रियों ने अपने समर्थकों के साथ आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है इसके अलावा खबर यह भी है की सागर की पूरी ब्यूरोक्रेसी अब मंत्री भूपेंद्र सिंह के अनुसार चल रही है और यह मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद हो रहा है इसका बड़ा कारण भी गोविंद सिंह राजपूत पर लगातार लग रहे आरोपों और उनका विवादों से घिरा रहना है
एक खबर कांग्रेस से भी आ रही है भले ही कमलनाथ के दबाव में अरुण यादव, जीतू पटवारी जैसे नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हो लेकिन ये दोनों दिल्ली में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं ऐसे में कमलनाथ जीतू पटवारी को एक बड़ी चुनावी जिम्मेदारी दे सकते हैं लेकिन कभी दिग्विजय के करीबी माने जाने वाले जीतू पटवारी को अभी दिग्विजय सिंह का ही समर्थन नहीं मिल पा रहा है
विंध्य के दो ब्राह्मण नेता और विधायक जो दोनों ही पूर्व मंत्री हैं एक बार फिर यह आस लगाए बैठे हैं की उन्हें मंत्री बनाया जा सकता हैी इनमें से कांग्रेस के एक नेता इन दिनों लगातार संघ कार्यालय के चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं लेकिन भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी उनके रास्ते का रोड़ा बन रही है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment