Saturday, December 31, 2022

2022आकलन-साल रहा शिवराज के नाम

2022 में मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान किंग बनकर उभरे,, कई बार यह कहा गया की शिवराज को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाने वाला है,,, लेकिन यह कयास सिर्फ कयास बनकर ही रह गए और दिन-ब-दिन शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय नेतृत्व की नजर में और मजबूत नजर आने लगे.. कोई शिवराज सिंह चौहान को मुकद्दर का सिकंदर कहता है ,तो कोई पाव पाव वाले भैया,,, लेकिन हकीकत यह है कि किस्मत सिर्फ मेहनत करने वालों का साथ देती है और शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ सबसे मेहनती राजनेता भी हैं,,, और उनकी यही खूबी उन्हें जनता और संगठन दोनों में मजबूत बनाती है शायद यही कारण है शिवराज लगातार मध्य प्रदेश में नए रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहे हैं... 2022 में मध्य प्रदेश की राजनीति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इर्द-गिर्द ही घूमती रही,, यहां तक की किसी समय सीएम शिवराज के प्रतिद्वंदी बनकर उभरने की कोशिश कर रहे तमाम नेता उनके सामने सरेंडर करते नजर आए ....इस फेहरिस्त में नरोत्तम मिश्रा बीड शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय से नाम शामिल रहे,, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री भी महत्वपूर्ण परिस्थितियों में शिवराज के साथ खड़े नजर आए.... मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए 2023 सबसे बड़ी परीक्षा का साल है,, क्योंकि इतने लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने के बाद माना जाता है कि एक एंटी इनकंबेंसी फैक्टर काम करता है ऐसे में 23 के विधानसभा चुनाव में अपनों से जूझती भाजपा की नैया पार कराना सीएम शिवराज के लिए सबसे बड़ी चुनौती है....

No comments: