Saturday, December 31, 2022
2022 आकलन- चर्चा में रहने के बावजूद पिछड़ गए नरोत्तम
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा 2022 में लगातार चर्चा में बने रहे,, खास तौर पर उनके बॉलीवुड को लेकर दिए गए बयानों के चलते.... लेकिन इसके बावजूद भी वह ना ही मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हो सके ना ही संगठन प्रमुख बन पाए... विशेषज्ञों की राय में इसका कारण उनके वह बयान ही हैं जिनके चलते वह प्रदेश में और देश में चर्चा में रहे
भले ही नरोत्तम मिश्रा ने 2022 में खूब सुर्खियां बटोरी हो लेकिा शाह मोदी की जोड़ी ने उन्हें प्रमोट नहीं किया,,, इसका बड़ा कारण रहा की वो स्वयम की एक गंभीर नेता की छबि नही बना पाए... वो ये नहीं समझ पाए कि वह योगी की तरह कट्टरपंथी नेता कि अपनी छवि बनाने की कोशिश में कहां असफल हो गए,,, दरअसल नरोत्तम मिश्रा खुद को मध्य प्रदेश में योगी की तरह स्थापित करना चाहते थे लेकिन दो बड़े कारण थे जिसके चलते वह काफी पीछे रह गए... एक तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मेहनती और लचीले नेता की छवि और दूसरी तरफ नरोत्तम मिश्रा की ज्यादा बयान बाजी.... असल में अगर वह योगी आदित्यनाथ को देखें तो वह कम बोलते हैं और शायद इसीलिए उनकी बातों की वजंदारी ज्यादा रहती है... इस बात में कोई दो राय नहीं कि नरोत्तम मिश्रा अभी भाजपा के प्रदेश में शीर्ष चेहरे बन सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें स्वयं की छवि में गंभीरता लाने की कोशिश करनी होगी...
2022 के चेहरे में कल पढ़िए कमलनाथ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment