Thursday, November 17, 2022
एमपी में शिव- विष्णु की जोड़ी मंत्रियों को लेकर बड़े फैसले की तैयारी में
मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की तैयारी है,,, इसको लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने विमर्श किया है,,, कोर कमेटी की बैठक और जिला अध्यक्षों की शिकायत के बाद बुंदेलखंड के दो मंत्रियों की छुट्टी तय मानी जा रही है जिनमें एक भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर सीनियर मंत्री तो है ही,,, दूसरे सिंधिया समर्थक मंत्री हैं जिनके पास दो बड़े विभाग है,,,इसके अलावा चुनाव के पहले क्षेत्रीय समीकरण साधने की भी कोशिश की जा रही है जिसके चलते होशंगाबाद और बैतूल जिले के 2 चेहरों को निगम मंडल में नियुक्ति दी जा सकती है... यह भी माना जा रहा है कि अब मालवा निमाड़ से एक चेहरे को और मंत्री पद दिया जा सकता है.. मुख्यमंत्री परिवहन, पीडब्ल्यूडी और नगरीय प्रशासन विभाग के परफॉर्मेंस से खुश नहीं है,, इसी तरह स्कूल शिक्षा विभाग को लेकर भी मुख्यमंत्री की मंशा बदलाव की दिख रही है , विंध्य से एक बड़े चेहरे को मंत्री बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है, इनके संदर्भ में यह भी कहा गया था कि वह कांग्रेस के संपर्क में हैं...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment