Saturday, November 19, 2022

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शुरू हुआ कमलनाथ का सर्वे !

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब दोनों पार्टियां पूरी तरह तैयारियों में जुट गई है, कमलनाथ हमेशा प्रत्याशी चयन के लिए सर्वे में विश्वास रखते हैं,, इस बार कमलनाथ मध्यप्रदेश की एक निजी समाचार वेबसाइट के माध्यम से सर्वे करवा रहे हैं , कमलनाथ ने सर्वे शुरू करवा भी दिया है आइए हम आपको बताते हैं किस तरह हो रहा है कमलनाथ का पूरा सर्वे
    2023 की तैयारियों के लिए कमलनाथ अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं,, कमलनाथ संगठन की रिपोर्ट से ज्यादा प्रत्याशी चयन में निजी सर्वे पर विश्वास रखते हैं, इसीलिए कमलनाथ अलग-अलग समाचार एजेंसियों के माध्यम से सर्वे करवा रहे हैं ,इनमें दो वेबसाइट शामिल है सूत्रों के मुताबिक पहले चरण का सर्वे शुरू भी हो चुका है इसमें माइक आईडी लेकर कुछ लोग कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को लेकर आम आदमी की राय जानने की कोशिश कर रहे हैं, इसके अलावा कैमरों के माध्यम से हर विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस नेताओं के कितने पोस्टर होल्डिंग्स लगे हैं , यह भी देखा जा रहा है यह जानने की भी कोशिश हो रही है कि कितने लोग किस कांग्रेस नेता को जानते हैं

     इस सर्वे की रिपोर्ट फरवरी मध्य तक तैयार कर ली जाएगी हालांकि कमलनाथ इसके पहले भी एक सर्वे करवा चुके हैं, ,और उसके अनुसार चुनाव के  1 साल पहले ही संभावित प्रत्याशियों के पैनल तैयार किए गए हैं , एमपी टाइम्स जल्दी कमलनाथ के पास तैयार सूची आप तक पहुंचाएगा....

No comments: