Tuesday, September 27, 2022

बाबा महाकाल की कैबिनेट बैठक

महाकाल कॉरिडोर का नाम महाकाल लोक होगा। उज्जैन में मंगलवार को पहली बार हुई प्रदेश कैबिनेट मीटिंग में इस नाम पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता भगवान महाकाल ने की,, बैठक में मुख्य सीट पर बाबा महाकाल की तस्वीर रखी गई। तस्वीर के दाएं-बाएं मुख्यमंत्री और मंत्री बैठे , मुख्यमंत्री ने शिवराज ने कहा, देश में पहले से चारधाम है, इसलिए उज्जैन का नाम उज्जैन धाम के स्थान पर महाकाल लोक किया जाना चाहिए। वीओ1 प्रोजेक्ट के लोकार्पण के अवसर पर उज्जैन समेत प्रदेश के सभी जिलों में प्रमुख मंदिरों की साज-सज्जा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण श्रद्धा का विषय है। इसमें शहर के प्रत्येक परिवार को आमंत्रण पत्र दिया जाएगा। सभी घरों और दुकानों में रोशनी की जाएगी। प्रमुख चौराहों और सड़कों पर विशेष साज-सज्जा होगी। महत्वपूर्ण जगह रंगोली भी बनाई जाएंगी। *महाकाल परिसर के विस्तार पर खूब विचार-विमर्श हुआ। ये कल्पना 2016 के सिंहस्थ के समय शुरू हुई थी, लेकिन फिर हम लोगों ने इसके प्रारंभिक चरण में नागरिकों, मंदिर समिति और इससे संबंधित सभी लोग से चर्चा की और उनके विचारों को ध्यान में रखकर परिसर के विस्तार की योजना बनायी गयी माना जाता है उज्जैनी नगर के एक ही राजा है वह है बाबा महाकाल और ऐसे में पहली दफा ऐसा हुआ जब मध्य प्रदेश सरकार की बैठक उज्जैन में तो हुई लेकिन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ना होकर बाबा महाकाल की अगुवाई में हुई

No comments: