Saturday, May 14, 2022
उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर से मध्य प्रदेश को लेकर बड़ी खबर
सूत्रों के मुताबिक उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर में मध्य प्रदेश के दो नेताओं ने अपनी अलग-अलग राय रखी है ,,एक तरफ जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है की पार्टी को ध्यान रखना चाहिए कि उसकी छवि बहुसंख्यक विरोधी ना बने वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक मामलों के लिए बनाई गई समिति के सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा है कि हमें सभी को साथ लेकर चलना चाहिए ,,,पार्टी के इन दोनों दिग्गज नेताओं की राय अलग अलग होने के चलते यह कहना मुश्किल हो गया है कि मध्य प्रदेश मैं कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व के फार्मूले पर आगे बढ़ेगी या नहीं
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व चेहरा माने जाते हैं और उनके कई आयोजन चर्चा में भी रहे हैं छिंदवाड़ा में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना हो या मुख्यमंत्री रहते हुए हनुमान चालीसा का शासकीय स्तर पर पाठ कराया जाना,, इन सबके चलते कमलनाथ को कांग्रेस का हिंदूवादी चेहरा माना जाता है
हालांकि इस मामले में अभी तक कांग्रेस हाईकमान का कोई रिएक्शन नहीं आया है,, लेकिन माना जा रहा है कि राहुल गांधी दिग्विजय सिंह की राय से ज्यादा इत्तेफाक रखते नजर आ रहे हैं,, लेकिन अगर सोनिया गांधी की बात करें तो चिंतन शिविर में भी मध्य प्रदेश को लेकर यह संदेश तमाम बड़े नेताओं को दे दिया गया है कि सूबे के सारे बड़े निर्णय कमलनाथ की सहमति से ही होंगे,, ऐसे में कमलनाथ मध्य प्रदेश के 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर सॉफ्ट हिंदुत्व की छवि के साथ आगे बढ़ सकते हैं......
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment