Thursday, May 12, 2022

धोनी की टीम चमत्कार करके पहुंच सकती है आईपीएल प्लेऑफ में

चेन्नई सुपर किंग्स फैन भले ही सीएसके के अब तक के प्रदर्शन से निराश हो, लेकिन ऐसा नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती हालांकि धोनी की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कार करने की जरूरत तो है ही साथ में दूसरी टीम के हार जीत के समीकरण भी मायने रखेंगे ,,आइए आपको बताते हैं किस तरह सीएसके पहुंच सकती है प्लेऑफ में ! धोनी की टीम के फिलहाल चार मैचों में 8 अंक है ऐसे में अगर सीएसके अपने बचे हुए तीनों मैच जीती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे,,, ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है 14 अंको वाली चौथे स्थान पर मौजूद आरसीबी का अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाएं,, अगर आरसीबी दोनों मैच हारती है साथ में एसआरएच और डीसी भी ज्यादा से ज्यादा 14 अंक हासिल करती है तो सीएसके अपने बचे हुए तीनों मैच बड़े अंतर से जीत कर प्लेऑफ में पहुंच सकती है
#CSK #MS DHONI

No comments: