Monday, July 19, 2021

जानिए कौन है खंडवा , जौबट पृथ्वीपुर, रैंगांव उपचुनाव में कौन होंगे भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवार

मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां चुनाव आयोग उप चुनाव की तैयारी कर रहा है वही दोनों पार्टियों ने अब दावेदारों के नाम पर विचार करना शुरू कर दिया है कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम लगभग तय नजर आ रहे हैं वहीं भाजपा में अभी इसको लेकर मंथन जारी है दोनों ही पार्टियों में कुछ जगह पर नेता पुत्र नजर आ सकते हैं मध्यप्रदेश में एक लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का बिगुल कभी भी बन सकता है चुनाव आयोग ने इस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है कांग्रेसमे इसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है और प्रत्याशी भी तय माने जा रहे हैं कांग्रेस दावेदार खंडवा- नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस से अरुण यादव का बतौर प्रत्याशी उतरना तय माना जा रहा है वह इस सीट से पूर्व में सांसद रह चुके हैं लेकिन पिछला चुनाव हार गए थे विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो पृथ्वीपुर सीट से उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट के दावेदार तो कई हैं, लेकिन पार्टी ने इस सीट पर अपने दिवंगत विधायक बृजेन्द्र सिंह के पुत्र नितेन्द्र सिंह पर ही दांव लगाने का लगभग फैसला कर लिया हैं इसकी वजह है सहानुभूति का फायदा उठाना इसी तरह से रैगांव सीट पर बसपा छोड़कर कांग्रेस में आने वाली पूर्व विधायक ऊषा चौधरी का नाम भी तय ही है। वह इस इलाके से एक बार बसपा के टिकट पर जीत चुकी हैं। वैसे यह सीट परंपरागत रुप से भाजपा की मानी जाती है जोबट सीट पर जेवीयर मेढ़ा का चुनावी समर में उतरना तय है। वे पहले भी विधायक रह चुके हैं। यह सीट कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन से रिक्त हुई है। इन सभी नेताओं को अपने-अपने इलाके में अभी से पूरी तरह सक्रिय रहने को पहले ही कहा जा चुका है वहीं भारतीय जनता पार्टी भी उप चुनाव की तैयारियों में जुट गई है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनावी दौरे लगभग बन गए हैं भाजपा खंडवा : स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन प्रबल दावेदार हैं। नंदकुमार के छोटे भाई संजय के बेटे सुजय सिंह भी हर्ष के पक्ष में हैं। यहां पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस व कृष्ण मुरारी मोघे को लेकर फीडबैक मांगा है।पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की भी खंडवा से दावेदारी मानी जा रही है। रैगांव : स्व. जुगल किशोर बागड़ी के बड़े बेटे पुष्पराज बागड़ी का नाम लगभग तय हैं। छोटे बेटे देवराज और स्व. जुगल किशोर के भाई के बेटे वीरेंद्र सिंह की मान-मुनव्वल चल रही है। पुष्पराज 2013 के विस चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। जोबट : 2018 के भाजपा प्रत्याशी रहे माधोसिंह डाबर को मौका दे सकती पृथ्वीपुर : यहां प्रबल दावेदारों में शिशुपाल यादव (सपा से पिछला चुनाव लड़े और करीबी अंतर से हारे, इस बाभाजपा से लड़ सकते हैं), अनिता नायक, रोशनी यादव, प्रमोद यादव व ओमप्रकाश रावत के बीच में कश्मकश है

No comments: