Thursday, January 28, 2021

नगर निगमो के लिए बन गए कांग्रेस के पैनल

सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और 2 नामों के पैनल तैयार कर लिए हैं ,,पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पहले ही प्रभारियों को यह निर्देश दिए थे कि 2 से ज्यादा नामों के पैनल ना बनाए जाएं इस बार पार्टी सर्वे की बजाए संगठन के पैनल पर टिकट देने जा रही ही ,नगर निगम के लिए बनाई गई टीमों के फीडबैक प्रभारियों ने पीसीसी चीफ को सौंप दिए हैं ,,,जिसके बाद एक दर्जन नगर निगमों के लिए पैनल तैयार कर लिए गए हैं,,, हालांकि बड़े नेताओं के प्रभाव वाले नगर निगम में अभी पैनल नहीं बन पाए हैं इनमें छिंदवाड़ा भी शामिल है आइए आपको बताते हैं कांग्रेस के संभावित दावेदारों के नाम
इंदौर -संजय शुुक्ला भोपाल -विभा पटेल, संतोष कंसाना जबलपुर -राजेश सोनकर, जगत बहादुर ग्वालियर -रुचि राय, रश्मि पंवार रीवा -कविता पांडे, शिवप्रसाद प्रधान सिंगरौली-अरविंद चंदेल ,रेणु शाह देवास -कविता राजानी ,रेखा वर्मा बुरहानपुर -तय नहीं (अरुण यादव फैक्टर) सागर-निधि जैन ,श्वेता दुबे कटनी -तय नहीं खंडवा -माया वर्मा ,लक्ष्मी यादव रतलाम -तय नही (भूरिया फैक्टर) सतना -सिद्धार्थ कुशवाहा ,सईद अहमद उज्जैन-जितेंद्र गोयल ,दीपक मेहरे मुरैना-दुर्गा शारदा सोलंकी छिॆदवाड़ा - तय नहीं (कमलनाथ फैक्टर)

No comments: