मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है, और चूंकि ऐसे में हर चुनाव की तरह लोगो को एम पी टाइम्स के प्रिपोल अनुमानों का इंतजार रहा है ,हमने पूर्व में भी सटीक आकलन के जरिये प्रिपोल अनुमान जारी किए है ,जो सही साबित हुए हैं,,आइये आपको बताते है चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में किस पार्टी को कहाँ मिल रही है बढ़त ,हमारे आंकड़े बाकायदा मतादाताओ से हर क्षेत्र में चर्चा के आधार पर तैयार किये गए है ,2018 में भी एम पी टाईम्स अकेला समूह है जिसने दावा किया था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है,, 2019 लोकसभा चुनाव में हमने गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार का अनुमान जताया था,,2020 के उपचुनावों केे लिए एम पी टाईम्स के प्रिपोल आंकड़ो के मुताबिक शिवराज सरकार का बचना मुश्किल नजर आ रहा है,, आइये आपको बताते हैं किस सीट पर कौन है आगे
जौरा-बराबरी का मुकाबला
सुमावली-कांग्रेस
मुरैना-बराबरी का मुकाबला
सुवासरा-भाजपा
दिमनी-कांग्रेस
अम्बाह-कांग्रेस
मेहगांव-कांग्रेस
सुरखी-भाजपा
सांची-बराबरी का मुकाबला
गोहद-बराबरी का मुकाबला
ग्वालियर-बराबरी का मुकाबला
ग्वालियर पूर्व-बराबरी का मुकाबला
डबरा-बराबरी का मुकाबला
भांडेर-कांग्रेस
करैरा-कांग्रेस
पोहरी-कांग्रेस
बमौरी-भाजपा
अशोकनगर-कांग्रेस
मुंगावली-कांग्रेस
बड़ा मलहरा-बराबरी का मुकाबला
अनूपपुर-बराबरी का मुकाबला
ब्यावरा-कांग्रेस
आगर-कांग्रेस
हाटपिपल्या-बराबरी का मुकाबला
मांधता-कांग्रेस
नेपानगर -कांग्रेस
बदनावर-भाजपा
सांवेर-कांग्रेस
सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 14 सीटों पर स्पष्ट और बी जे पी को सिर्फ 4 सीटों पर स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है ,यानी साफ़तौर पर भाजपा फिलहाल मुश्किल में नजर आ रही है ,,जिस तरह की स्पष्ट बढ़त फिलहाल कांग्रेस को मिल रही है उससे ये अनुमान है कि कांग्रेस 22 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, सट्टा बाजार का रुख भी यही बता रहा है,सट्टा बाजार के मुताबिक
कांग्रेस-18 से 21 सीटों पर
भाजपा -5 से 7 सीटों पर
अन्य -0 से 1 सीट पर जीत हासिल कर सकते हैं
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अपने सर्वे में 25 सीटों पर जीत रही है वही सूत्र यह भी कह रहे हैं की बी जे पी के आंतरिक सर्वे के मुताबिक भाजपा सिर्फ 8 सीटों पर जीत रही है,,, यानी साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एम पी में शिवराज सरकार का बचना मुश्किल है !
No comments:
Post a Comment