Friday, August 28, 2020

सरकार बनाने के कांग्रेस के बी प्लान की भनक लगी बीजेपी को !

 


अचानक भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एक बार फिर मध्य प्रदेश को लेकर सक्रिय हुआ है,,  सूत्रों के  मुुताबिक इसका बड़ा कारण प्रदेश में सरकार बनाने का कांग्रेस का वह बी प्लान है जिसकी तर्ज पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सरकार बनाई थी,, दरअसल कांग्रेस ने उपचुनाव में 18 सीटों पर जीत का टारगेट तय किया है,, इसके अलावा कांग्रेसी भारतीय जनता पार्टी के लगभग 14 विधायकों से संपर्क साधे हुए हैं, माना जा रहा है कि इनमें से एक दर्जन विधायकों को लेकर कांग्रेस  आश्वस्त है कि अगर उपचुनाव के बाद बहुमत के लिए अगर कुछ विधायकों की कमी हुई तो भारतीय जनता पार्टी के यह विधायक कांग्रेस का साथ दे सकते हैं ,,इस प्लान की जानकारी एमपी बीजेपी को हालांकि लग चुकी है और अब वह अपने उन विधायकों को चिन्हित कर रही है जो कांग्रेस के संपर्क में हो सकते हैं।

No comments: