Monday, August 24, 2020

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर एमपी में टेंशन

      

CONGRESS PRESIDENT SONIA OR RAHUL
एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है,, कांग्रेस के बड़े नेताओं का एक गुट राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहता है ,,वहीं कांग्रेस के अधिकांश सीनियर लीडर सोनिया गांधी को ही अध्यक्ष बनाए रखना चाहते हैं ,,मध्यप्रदेश मैं भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सीनियर और युवा नेताओं की राय अलग अलग है ,,,आइये आपको बताते हैं कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का क्या है एम पी कनेक्शन......

    कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के साथ-साथ एक बार फिर यह चर्चाएं जोरों पर है कि सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी की बतौर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वापसी हो सकती है ,,,इन चर्चाओं के साथ मध्य प्रदेश में भी गांधी परिवार की पैरवी अलग अलग अंदाज में हो रही है ,,,कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे नेता सोनिया गांधी में आस्था जता रहे हैं तो वहीं अरुण यादव,, जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी जैसे युवा नेता राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं 

   कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के चलते गांधी परिवार के ही दो सदस्यों का नाम बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बार फिर लिया जा रहा है,, ऐसे में भाजपा को एक बार फिर निशाना साधने का मौका मिल गया है ,मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा यह कहते नजर आ रहे हैं कि मॉनिटर तो प्रिंसिपल का बेटा ही बनेगा  ।
       आने वाले समय में मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव है,, मध्यप्रदेश में उप चुनाव की तैयारी कमलनाथ की अगुवाई में हो रही है ,,इसका बड़ा कारण सोनिया गांधी द्वारा कमलनाथ को फ्री हैंड दिया जाना है,,, लेकिन यह बात भी तय है कि अगर राहुल गांधी बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमान संभालते हैं तो मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन पर इसका सीधा असर पड़ेगा ।

No comments: