मध्य प्रदेश में बीजेपी अब संगठन चुनाव में उसी तरह उलझ गई है जिस तरह एक लंबे अरसे तक कांग्रेस उलझी हुई थी अब बीजेपी में यह आरोप लग रहे हैं की पार्टी में कई ऐसे पदाधिकारियों को चुना गया है जो कांग्रेस मानसिकता के है
कभी कांग्रेस में ये आरोप लगते थे कि पार्टी फुलछाप कांग्रेसी चला रहे हैं लेकिन सत्ता बदली तो मामला भी उलट गया, अब बी जे पी में ये आरोप लग रहे हैं कि नए चुने हुए मण्डल अध्यक्ष कांग्रेसी मानसिकता के हैं अब इस पर जांच की बात हो रही है
भाजपा में मची हलचल से कांग्रेसी भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं और इसे कमलनाथ सरकार का असर बता रहे हैं कि अब भाजपा के लोग मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रभावित होकर कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे हैं
बीजेपी को कैडर बेस्ट पार्टी माना जाता है और अमूमन पार्टी के कार्यकर्ताओं की आस्था पर सवाल खड़े होते नजर नहीं आते लेकिन जब पहली बार यह सवाल खड़े हुए हैं तो कहीं ना कहीं इसे कमलनाथ इंपैक्ट कहा ही जा सकता है, क्योंकि मध्य प्रदेश की राजनीति में फिलहाल तो पॉलिटिकल मैनेजमेंट के बादशाह कमलनाथ माने ही जा चुके हैं
No comments:
Post a Comment