जैसे जैसे मतदान के चरण पूरे होते जा रहे हैं,वैसे वैसे त्रिशंकु लोकसभा की संभवानाएं बढ़ती जा रही हैं... ऐसे में राजनैतिक विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अगला पी एम कोई चौंकाने वाला चेहरा होगा ...ऐसे में इस दौड़ में गडकरी,कमलनाथ और ममता बैनर्जी को पी एम पद की दौड़ में आगे माना जा रहा है...फिलहाल के परिदृश्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बी जे पी का आना तय माना जा रहा है ..लेकिन ये भी माना जा रहा है की बी जे पी या NDA को पूर्ण बहुमत नही मिलेगा ,ऐसे में माना जा रहा है कि बी जे पी को ऐसे में पी एम पद के लिए नए चेहरे की तलाश करनी होगी जिस पर NDA के बाहर के दल भी सहमत हो...इन चेहरों में बी जे पी की तरफ से सबसे आगे नितिन गडकरी का नाम आ रहा है,वही अगर कांग्रेस की बात की जाए तो सबसे आगे कमलनाथ का नाम इस रेस में दिख रहा है क्योंकि उनके नाम पर ममता बैनर्जी,अखिलेश और मायावती की सीधी सहमति मिलेगी...वही अगर तीसरे मोर्चे से नाम की बात की जाए तो ममता बैनर्जी इस रेस में आगे दिखती हैं क्योंकि तृणमूल कांग्रेस चुनाव में तीसरी बड़ी पार्टी
No comments:
Post a Comment