Saturday, March 16, 2019

कांग्रेस के मध्य प्रदेश से लोकसभा उम्मीदवारों के पैनल तय !

लोकसभा चुनावों के लिए  कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने 25 लोकसभा सीटों के लिए   केंद्रीय चुनाव समिति को नाम भेज दिए हैं .. स्क्रिनिंग कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री और सीएम कमलनाथ के बीच लंबी चर्चा हुई.. इनमें 4 सीटों पर सिंगल नाम भेजे गए हैं जबकि दूसरी सीटों पर दो से ज्यादा नाम के पैनल दिए गए हैं... सिंगल नाम वाली सीटों में गुना,रतलाम,खंडवा और छिंदवाड़ा शामिल हैं..
बताते है प्रदेश की ज्यादातर सीटों के लिए कांग्रेस के  संभावित पैनलों की एक्सक्लूसिव  सूची..
सिंगल नाम वाली सीटें
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
रतलाम- कांतिलाल भूरिया
खण्डवा- अरुण यादव
छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
दो नामों वाली सीटें
ग्वालियर-प्रियदर्शिनीराजे सिंधिया, अशोक सिंह
राजगढ़- दिग्गविजय सिंह,नारायण सिंह
विदिशा- प्रताप भानु शर्मा, राजकुमार पटेल
बैतूल- राहुल उईके, अजय शाह
सतना- अजय सिंह, राजेंद्र सिंह
धार- गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, सूरजभान सोलंकी
मुरैना- रामनिवास रावत, बलबीर सिंह दंडोतिय
दो नामों से ज्यादा वाले पैनल
देवास- विपिन वानखेड़े, पवन वर्मा,  प्रह्लाद टीपानिया
सागर- प्रभुसिंह ठाकुर, भूपेंद्र गुप्ता,अरुणोदय चौबे
इंदौर- अर्चना जायसवाल, पंकज संघवी, रेणुका पटवारी, सत्यनारायण
होशंगाबाद- रामेश्वर नीखरा, सुरेश पचौरी, सुरेश राय
खरगोन- प्रवीना बच्चन, केदार डावर, संगीता सिलदार
उज्जैन- नितीश सिलावट, सीमा परमार
रीवा- सिद्धार्थ तिवारी, पुष्पराज सिंह,अभय तिवारी
भोपाल- गोविन्द गोयल, मांडवी चौहान, संदीप दीक्षित
टीकमगढ़- कमलेश वर्मा, शशि कर्णावत, किरण अहिरवार

No comments: