Monday, February 4, 2019

सी एम कमलनाथ का पी एम मोदी को पत्र,माइनिंग पर तारीफ तो कृषि पर सुझाव


सी एम कमलनाथ ने आज पी एम मोदी से भेंट की ...जिसके बाद उन्होंने प्रदेश की तरफ से केंद्र की खनन नीति के बढ़े निर्णयों की तारीफ की वही किसानो को लेकर केंद्र के कुछ निर्णयों पर दोबारा विचार करने की मांग की है, पी एम मोदी ने प्रदेश सरकार के सुझावों पर गौर करने  का आश्वासन दिया है ..आपको बता दे कि आज पी एम  मोदी और  सी एम कमलनाथ की मुलाकात की तस्वीरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और इसकी तुलना सही राज के मोदी से सम्बन्धो से की जा रही है पूरी वीडियो खबर देखे इस लिंक पर
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=773457273014515&id=768557383504504

No comments: