बुंदेलखंड के कद्दावर नेता पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं लेकिन अब कोई और ऐसे नाम है जो बुंदेलखंड से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं इस बात की अटकलों को और ज्यादा हवा तब मिली है जब छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने कहा कि अभी तो सिर्फ ट्रेलर है आगे आगे देखिए होता है क्या; दरअसल आपको बता दें कि रामकृष्ण कुसमरिया राहुल गांधी के आगमन के दौरान कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और उन्हीं की सीट दमोह लोकसभा के नजदीकी दो और लोकसभा सीटें हैं खुजराहो और दूसरी टीकमगढ़ ,इन दोनों सीटों से माना जा रहा है कि अब आप बीजेपी के कुछ वर्तमान विधायक पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं सबसे ज्यादा तेजी से जो नाम सामने आया है वह है राकेश गिरी का आपको बता दें कि राकेश गिरी टीकमगढ़ के वर्तमान विधायक हैं और उनके परिवार के सदस्य नगरपालिका अध्यक्ष जिला पंचायत में भी प्रतिनिधित्व करते हैं इसके अलावा दूसरा बड़ा नाम है संजय पाठक का ,संजय पाठक राजनीति के क्षेत्र में कोई अनजाना नाम नहीं है और कांग्रेस में पहले भी रह चुके हैं उनके पिता भी पूर्व मंत्री हैं और भारतीय जनता पार्टी से संजय पाठक भी मंत्री रहे हैं वर्तमान में संजय पाठक बीजेपी विधायक है यही कारण है कि अब राकेश गिरी के साथ संजय पाठक के नाम को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दोनों भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और टीकमगढ़और खुजरा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं
No comments:
Post a Comment