Monday, February 25, 2019

लोकसभा के लिये राहुल ने एम पी मे सी एम कमलनाथ को किया फ्री हेंड, लगभग एक दर्जन नाम तय


#Loksabha #sindhiya #priyadarshaniRaje #AjaySingh #ArunYadav #DigvijaySingh #AshutoshRana
 लोकसभा चुनाव 2019 के लिए congres के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मुख्यमंत्री कमलनाथ को कमान सौंप दी है इसी के साथ माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश से लोकसभा के लिए लगभग एक दर्जन नाम तय हो गए हैं इन नामों में गुना से सांसद रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अब ग्वालियर से चुनाव लड़ सकते हैं वहीं उनकी पत्नी प्रदर्शनी राजे सिंधिया गुना से चुनाव लड़ सकती हैं वही बात करें बड़े नामों की तो सतना से अजय सिंह का नाम तय माना जा रहा है खंडवा से अरुण यादव का नाम तय माना जा रहा है मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन का नाम तय माना जा रहा है और रतलाम से कांतिलाल भूरिया का नाम है वही संभावित नामों में जो सिंगल नाम है उनमें छिंदवाड़ा से नकुल नाथ का नाम मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन का नाम और मुरैना से रामनिवास रावत का नाम आ रहा है अन्य नामो की बात करें तो उसमें होशंगाबाद से शिवकुमार शर्मा कक्का जी का नाम आ रहा है वहीं जबलपुर की बात करें तो जिस नाम को पहले होशंगाबाद से जोड़कर देखा गया था वह अब जबलपुर से आ रहा है और वह नाम है आशुतोष राणा का ...

No comments: