#budget #piyushgoyal #formers #middleclass #tax
mptimes बजट हाइलाइट्स*
* *5लाख तक आयकर छूट की सीमा बढ़ाई गई रक्षा बजट बढ़कर 3 लाख करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में सीधे ₹6000 जाएंगे मजदूरों के लिए 3000 मासिक पेंशन का ऐलान मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ का बजट*
* *5लाख तक आयकर छूट की सीमा बढ़ाई गई रक्षा बजट बढ़कर 3 लाख करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में सीधे ₹6000 जाएंगे मजदूरों के लिए 3000 मासिक पेंशन का ऐलान मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ का बजट*
- ये रही प्रमुख घोषणाएं-
मोदी सरकार के कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज संसद में अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं। गोयल ने बजट स्पीच पेश करते हुए अंतरिम बजट में विभिन्न घोषणाएं की। इसमें किसानों के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। सरकार ने मेगा पेंशन योजना शुरू की।
मजदूरों के लिए बड़ी खबर-
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना- इसके तहत ₹15000 प्रति महीना कमाने वाले मजदूरों को हर महीने ₹100 जमा करना होगा और 60 साल की उम्र के बाद इन मजदूरों को ₹3000 प्रति महीने की पेंशन दी जाएगी - पीयूष गोयल
भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस बजट- रक्षा बजट 3 लाख करोड़ के पार। 40 साल से लटकी वन रैंक वन पेंशन योजना लागू।
*
भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस बजट- रक्षा बजट 3 लाख करोड़ के पार। 40 साल से लटकी वन रैंक वन पेंशन योजना लागू।
*
– दो हैक्टेयर कीमोदी सरकार ने अपने आखिरी बजट में सैलरीड क्लास, पेंशनर्स, वरिष्ठ नागरिकों और छोटे व्यापारियों को बड़ा तोहफा दिया है। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा तोहफा दिया है। आज के अंतरिम बजट में गोयल ने टैक्स फ्री इनकम की सीमा बढ़ाकर दोगुनी कर दी। इसके साथ ही अब 2.5 लाख रुपये की जगह 5 लाख रुपये की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। गोयल ने कहा कि इस टैक्स छूट का लाभ 3 करोड़ मध्यवर्गीय करदाताओं को मिलेगा। इसके साथ ही, पिछले बजट में लाए गए स्टैंटर्ड डिडक्शन की सीमा भी 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई। इतना ही नहीं, बैंक और पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट डिपॉजिट पर 10 हजार की जगह अब 40 हजार रुपये तक का ब्याज टैक्स फ्री हो गया है। खेती वाले किसानों के खातों में सीधे जमा होगा 6 हजार रुपए। इसमें 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
– पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 75000 करोड़ का पैकेज ।
– पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को कर्ज में दो फीसदी ब्याज की छूट।
– आपदा पीडित किसानों को ब्याज में 5% की छूट मिलेगी।
– गायों के लिए सरकार शुरू करेगी कामधेनु योजना। इसके लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की घोषणा की गई है। इस पर 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
– प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना के तहत 60 साल की आयु के बाद असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए प्रति माह 100 रुपए के योगदान के साथ 3000 रुपए प्रति माह की मासिक पेंशन का आश्वासन। पेंशन योजना से असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ श्रमिकों को लाभ होगा।
– सैनिकों को दिए जाने वाले 3500 रुपए को बोनस को 7000 किया गया।
– ग्रैच्यूटी की सीमा 20 लाख रुपए ।
No comments:
Post a Comment