सी एम कमलनाथ ने आज सीनियर पुलिया अफसरों से मशविरे के बाद मूलतः नोयडा के रहने वाले आई पी एस आफिसर वी के सिंह को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया है. पूर्व DgP शुक्ला को डायरेक्टर पुलिस हाउसिंग बनाकर भेज दिया गया है.वी के सिंह वरिष्ठता क्रम में भी सबसे ऊपर थे. वो 1984 बैच के आईपीएस अफसर हैं. ऋषि कुमार शुक्ला के विधानसभा चुनाव के दौरान छुट्टी पर जाने के बाद वी के सिंह ने ही प्रभारी डीजीपी की कमान संभाली थी.नये डीजीपी वी के सिंह प्रदेश के कई जिलों में SP रहने के साथ ADG प्लानिंग, डायरेक्टर-खेल, DG जेल, DG होमगार्ड, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन डायरेक्टर रहे चुके हैं. वो लंबे समय तक प्रतिनियुक्ति पर केंद्र भी रहे. बताया जा रहा है प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के कारण सीएम कमलनाथ ऋषि कुमार शुक्ला से नाराज़ चल रहे थे. इंदौर, मंदसौर और रतलाम में हुए हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में था...आज सुबह सी एम कमलनाथ ने सीनियर पुलिस अफसरों की इसके चलते बैठक भी ली थी
No comments:
Post a Comment