मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ही बने रहेंगे ,पिछले दो दिनों में जिस तरह की बदलाव की बाते सामने आई वो कोरी अफवाह ही साबित हुई है...एम पी टाइम्स ने पहले ही बताया था कि फिलहाल हाईकमान लोकसभा चुनाव तक कोई रिस्क लेने के मूड में नही है और कमलनाथ को ही सी एम के साथ प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभानी होगी बल्कि अब तो ये भी तय हो गया है कि प्रदेश अध्यक्ष पद के सभी दावेदार अपने अपने क्षेत्रों पर फोकस करेंगे...अजय सिंह को लोकसभा चुनाव के लिए सीधी और सतना की जिम्मेदारी दी गयी है वही अरुण यादव को खंडवा और खरगोन पर फोकस करने के लिए कहा गया है वही कांतिलाल भूरिया को भी झाबुआ पर केंद्रित रहने के लिए कहा गया है ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना के साथ ग्वालियर पर फोकस करने के लिए कहा गया है इसी तरह दिग्गविजय सिंह भोपाल और राजगढ़ सीट पर प्रमुखता से फोकस करेंगे ...यानी बिल्कुल साफ हो गया है कि लोकसभा चुनाव एम पी में कांग्रेस कमलनाथ की अगुवाई में ही लड़ेगी..वही इस मामले में अजय सिंह ने जमकर नाराजगी जताई और कहा उनके नाम की अफवाह उड़ाई गई और अब इस मामले की जांच होनी चाहिए...अजय सिंह ने क्या कहा देखने के लिए लिंक क्लिक कीजिए
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10217437451864665&id=1126225696
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10217437451864665&id=1126225696
No comments:
Post a Comment