Monday, January 28, 2019

लोकसभा चुनाव राहुल गांधी का सजेशन सर्वे ! भोपाल से मंजर भोपाली तो होशंगाबाद से आशुतोष राणा का नाम शामिल !


सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली दफा एक सजेशन सर्वे करवाया है जिसमे अलग अलग वर्गो के नाम प्रत्याशियों के लिए मांगे गए फिर इन पर दोबारा फीड बेक लिया गया है हालांकि इनमे वो नाम भी शामिल है जो राजनैतिक रूप से सक्रीय नही है लेकिन सर्वे में इनके नाम है इन नामों में आशुतोष राणा और मंजर भोपाली जैसे नाम शामिल है , हालांकि इसे बेहद शुरुआती प्रक्रिया माना जा रहा है लेकिन इन नामों में  से कुछ नामों को पार्टी टिकिट भी दे सकती है आइये आपको बताते हैं सजेस्टेड सर्वे के नाम










No comments: