Wednesday, January 23, 2019

एम पी से दीपक बाबरिया की हो सकती है इस हफ्ते विदाई

#rahulgandhi #kamalnath #inc
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया की प्रदेश से विदाई तय मानी जा रही है,सूत्रों के मुताबिक सूबे में हार की समीक्षा रिपोर्ट में कई जिलाध्यक्षों और प्रत्याशियों ने बाबरिया की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है वही संगठन में मनमर्जी से नियुक्तियों को लेकर भी शिकायते हाईकमान तक पहुंची है मामले में मामले में बाबरिया के स्टाफ मेम्बर का नाम भी आने की खबर है...कुछ जीते हुए प्रत्याशियों ने अपने जिलों में अन्य सीटों पर हार का कारण भी बाबरिया को बताया है वही विंध्य के एक दिग्गज नेता ने भी चुनाव के दौरान बाबरिया के व्यवहार की शिकायत की है ...ऐसे में  माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की स्क्रीनिंग के पहले कांग्रेस हाइकामन प्रदेश में नये प्रभारी की नियुक्ति कर सकता  है

No comments: