Tuesday, January 22, 2019

महाराज संग शिवराज, जान लीजिए राज

एम पी की पॉलिटिक्स में खुद को अलग थलग महसूस कर रहे दो अलग अलग पार्टियो के बड़े नेता सोमवार रात को ऐसे मिले जैसे कि एक दूसरेको हमदर्द मिल गया हो..विधानसभा चुनाव के पहले आपस मे एक दूसरे पर कड़वे से कड़वे आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले पूर्व सी एम शिवराज सिंह चौहान की ज्योतिरदित्य  सिंधिया से हुई मुलाकाता राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय है और इसका कारण दिग्गविजय सिंह माने जा रहे हैं  जिनकी पिछले एक साल में अचानक बढ़ती सक्रियता ने इन दोनों दिग्गजो की राजनैतिक जमीन को हिला कर रख दिया है ऐसे में माना जा रहा है कि 2018 तक सूबे की राजनीति के ये दोनों लोकप्रिय चेहरे पर्दे के पीछे एक भी हो सकते हैं... पिछले दिनों कांग्रेस ने एक नई युवा तिकड़ी जयवर्धन सिंह ,जीतू पटवारी और प्रियवत को भी लांच किया है और इसे भी सिंधिया गुट एक अलग मायने से देख रहा है देखिए वीडियो  क्या कहते नजर आ रहे हैं सिंधिया
#scindhiya #shivraj #maafkaromaharaj

No comments: