#shivraj #kamalnath #jeetu
मंदसौर के चर्चित बधवार हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है.. विवाद के बाद भाजपा कार्यकर्ता ने ही गोली मारी थी मंदसौर मे कल हुए बहुचर्चित प्रहलाद बधवार हत्याकांड का पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद पर्दाफाश कर दिया।
बुधवार को गोली मारने वाला स्वयं उनका करीबी और भाजपा नेता मनीष बैरागी पिता मोहनलाल बैरागी निकला है। बैरागी पर हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स के करीब आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं अब उसकी फेसबुक वॉल की एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है जिसमे वो बी जे पी को जिताने की मांग कर रहा है
कल वारदात को अंजाम देने के पहले बैरागी ने उसने सहकारी बैंक के सामने स्थित भाजपा नेता लोकेंद्र कुमावत दुकान पर आकर वहां बैठे बधवार से जय श्री राम कहा। नमस्कार करने के बाद दोनो मे किसी विषय पर तीखी बोलचालकी और विवाद होने पर जेब से पिस्तौल निकालकर गोली मार दी। वह अपनी बुलेट मोटर साईकिल वहीं छोडकर भाग निकला था। दोनो के बीच विवाद लेनदेन को लेकर हुआ था। बैरागी भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है। अब देखना ये है कि इस मामले में धरना देने जा रहे सी एम शिवराज का अगला कदम क्या होगा....
मंदसौर के चर्चित बधवार हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है.. विवाद के बाद भाजपा कार्यकर्ता ने ही गोली मारी थी मंदसौर मे कल हुए बहुचर्चित प्रहलाद बधवार हत्याकांड का पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद पर्दाफाश कर दिया।
बुधवार को गोली मारने वाला स्वयं उनका करीबी और भाजपा नेता मनीष बैरागी पिता मोहनलाल बैरागी निकला है। बैरागी पर हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स के करीब आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं अब उसकी फेसबुक वॉल की एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है जिसमे वो बी जे पी को जिताने की मांग कर रहा है
कल वारदात को अंजाम देने के पहले बैरागी ने उसने सहकारी बैंक के सामने स्थित भाजपा नेता लोकेंद्र कुमावत दुकान पर आकर वहां बैठे बधवार से जय श्री राम कहा। नमस्कार करने के बाद दोनो मे किसी विषय पर तीखी बोलचालकी और विवाद होने पर जेब से पिस्तौल निकालकर गोली मार दी। वह अपनी बुलेट मोटर साईकिल वहीं छोडकर भाग निकला था। दोनो के बीच विवाद लेनदेन को लेकर हुआ था। बैरागी भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है। अब देखना ये है कि इस मामले में धरना देने जा रहे सी एम शिवराज का अगला कदम क्या होगा....
No comments:
Post a Comment