अब ये तय हो गया है कि सी एम कमलनाथ ही लोकसभा चुनाव तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की दोहरी जिम्मेदारी संभालेंगे...सूत्रों के मुताबिक अब ये तय माना जा रहा है कि इस पद के दावेदारों की दौड़ में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह, अरुण यादव,सुरेश पचौरी,राजेन्द्र सिंह जैसे कद्दावर नेताओ को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए कहा गया है और तय माना जा रहा है कि वर्तमान सांसद सिंधिया के साथ ये सभी चेहरे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे ..और संगठन का प्रबन्धन इसके कमलनाथ और दिग्गविजय सिंह संभालेंगे..जानिए इस संदर्भ में टीम राहुल के हिस्से और वर्तमान विधायक कुणाल चौधरी का क्या कहना है
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10217351821203952&id=1126225696
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10217351821203952&id=1126225696
No comments:
Post a Comment